Date: 27/01/2026 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कैरव गाँधी और पिता देवांग गाँधी ने मिडिया और पुलिस के प्रति जताया आभार ,विधायक सरयू राय ने गांधी परिवार से की मुलाकात ,बताया  यहाँ से मिले कैरव गाँधी

1/27/2026 11:55:53 AM IST

53
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
jamshedpur : 14 दिनों तक रहस्यमयी तरीके से लापता रहे उद्यमी सह एसिया उपाध्यक्ष देवांग गांधी के अपहृत पुत्र कैरव गांधी की बरामदगी के बाद परिजनों ने राहत की सांस लिया। आज सुबह करीब 10:30 बजे देवांग गांधी अपने आवास के बालकानी में पुत्र कैरव गांधी के साथ बाहर आए और हाथ जोड़कर शहरवासियों, मीडिया कर्मियों तथा पुलिस प्रशासन के प्रति आभार जताया. देवांग गांधी ने कहा कि बीते 13 दिन उनके परिवार के लिए बेहद पीड़ादायक रहे.
उन्होंने शहर के लोगों की प्रार्थनाओं और समर्थन को अपनी ताकत बताया. वहीं कैरव गांधी ने भी संक्षिप्त रूप से सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. हालांकि कैरव गांधी की बरामदगी के बावजूद पूरा मामला अब भी रहस्य के घेरे में है? आखिर 13 दिनों तक वह कहां थे और किस  परिस्थितियों में रहे, इसे लेकर आधिकारिक रूप से कुछ भी स्पष्ट अब तक नहीं हो पाया है। और नहीं पुलिस की ओर से अब तक कोई विस्तृत बयान जारी नहीं हुआ है।
इस बीच जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने गांधी परिवार से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. उन्होंने कहा कि पुलिस को अभी पूरी सच्चाई सामने लानी है और वे भी आधिकारिक बयान की प्रतीक्षा कर रहे है।  सरयू राय ने संकेत दिया कि कैरव गांधी को हजारीबाग इलाके से बरामद किया गया है। 
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 4:30 बजे जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक पियूष पांडेय ने कैरव गांधी को लेकर उनके आवास पहुंचे. फिलहाल कैरव की सकुशल वापसी से गांधी परिवार में खुशी का माहौल है और शुभचिंतकों के आने-जाने का सिलसिला जारी है. अब सबकी निगाहें पुलिस अधिकारियो की और है।
  
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट