Date: 26/01/2026 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

घटवाल समाज ने सरकार के विरोध में निकाली रैली

1/26/2026 1:37:21 PM IST

37
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamtada  : घटवाल आदिवासी महासभा ने अपने अधिकारों को लेकर आज सोमवार गणतंत्र दिवस पर विशाल महा रैली का आयोजन किया। घटवाल आदिवासी महासभा के बैनर तले महा रैली जिला अध्यक्ष दुबराज राय के नेतृत्व में समाज के हजारों लोग दुमका रोड जामताड़ा स्थित पटोलिया धर्मशाला से रैली में शामिल हुए।
 रैली इंदिरा चौक बाजार होते हुए सुभाष चौक कोर्ट मोड़ पहुंची और आगे चलकर पुणे धर्मशाला में सभा में तब्दील हो गई। रैली के दौरान समाज के लोगों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। घटवाल आदिवासी समाज के लोगों का कहना है कि वर्तमान सरकार उनके साथ अन्याय कर रही है। न तो उन्हें आदिवासी का अधिकार दिया जा रहा है और न ही जामताड़ा जिले में उनका जाति प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है। जिलाध्यक्ष दुबराज राय ने कहा कि आज की यह रैली सरकार को चेतावनी देने के लिए है।
सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि जामताड़ा जिले में हमारे समाज के लोगों का जाति प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है। इसके कारण हमारे बच्चे पढ़ाई से लेकर सरकार की मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं। दुबराज राय ने साफ शब्दों में कहा कि यह आंदोलन की शुरुआत है और अगर सरकार ने मांगें नहीं मानीं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। दुबराज राय ने कहा अगर सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करती है तो आने वाले दिनों में रेल से लेकर सड़क तक जाम किया जाएगा। इसके लिए जिम्मेदार सरकार खुद होगी। इस मौके पर महावीर राय, प्रथम राय, जागेश्वर राय सहित समाज के कई वरिष्ठ और युवा सदस्य मौजूद रहे। सभा के दौरान समाज ने एकजुट होकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया।
 
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री कि रिपोर्ट