Date: 17/09/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

चंपाई सोरेन ने  रथ निर्माण कार्य का लिया जायजा, लागत 25 लाख...

6/12/2025 10:47:34 AM IST

122
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
 Saraikela  : पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सरायकेला पहुंचकर भगवान जगन्नाथ के रथ निर्माण कार्य का जायजा लिया और संतुष्टि जताई। इस बार सरायकेला में 25 लाख की लागत से नए रथ का निर्माण किया जा रहा है, जो उड़ीसा के कुशल कारीगरों द्वारा किया जा रहा है।चंपई सोरेन ने कहा कि मनुष्य के जीवन में पर्व त्यौहार और आस्था की बड़ी अहमियत है और भगवान जगन्नाथ के रथ निर्माण में अपने सामर्थ्य के अनुरूप सहयोग किया है। यह रथ मूर्त रूप ले चुका है और इस पर विराजमान होकर महाप्रभु नगर भ्रमण को निकलेंगे। बता दूं कि सरायकेला में रथ उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं और 26 जून को नेत्रोत्सव के साथ ही महाप्रभु गर्भगृह से बाहर निकलेंगे और प्रभु का नेत्रदान होगा। 27 जून को महाप्रभु बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के साथ रथ पर सवार होकर प्रजा से मिलने नगर भ्रमण पर निकलेंगे और अपनी मौसी के घर तक पहुंचेंगे।रथ निर्माण कार्य का जायजा लेने के बाद चंपाई सोरेन ने जगन्नाथ मंदिर की ओर से आयोजित भजन संध्या में शामिल हुए और महाप्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया।
 
सरायकेला से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केशरी की रिपोर्ट