Date: 23/11/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अंधविश्वास में की हत्या,चौका पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

11/22/2025 11:41:14 AM IST

61
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Saraikela : सरायकेला चौका पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा। चौका पुलिस को सुचना प्राप्त हुई कि चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुटुदा में सोयना मुंडा उम्र 57 वर्ष पिता स्वर्गीय सीताराम मुंडा का हत्या कर दिया गया है। सूचना पाकर पुलिस की टीम वहां पहुंची एवं शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया गया एवं मृतक के भाई हागड़ो मुंडा पिता स्वर्गीय सीताराम मुंडा ग्राम मटुदा थाना चौका जिला सरायकेला खरसावां लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध उनके भाई को हत्या कर देने के आरोप । कांड के अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई कि इस कांड के वादी हागड़ो मुंडा के द्वारा ही अपने भतीजे पगला मुंडा एवं मोहन मुंडा के साथ मिलकर डायन भूत के अंधविश्वास में आकर अपने ही भाई सोयना मुंडा की हत्या कर दी गई एवं बाद में थाना में झूठी प्राथमिकी दर्ज कराया गया ।तीनों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार करते हुए अभियुक्त मोहन मुंडा के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फरसा को बरामद किया गया एवं गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
 
सरायकेला से कोयलांचल लाइव के लिए बसंत कुमार साहू की रिपोर्ट