Date: 30/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार प्रदेश सचिव प्रिंस बजरंग ने की मुलाकात, हुई विशेष मुद्दों पर चर्चा

6/12/2025 4:15:59 PM IST

77
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aara : आज दिनाक 12/06/25 को बिहार प्रदेश सचिव प्रिंस बजरंग 1 अन्ने मार्ग इस्थित मुख्यमंत्री आवास में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर भोजपुर के विभिन मुद्दों को लिखित रूप में दिए , जिसमे आरा रेलवे स्टेशन से गोपाली चौक होते गंगी फ्लाई ओवर का निर्माण, अंडरग्राउंड वायरिंग की निर्माण कार्य , आरा शहर में आधुनिकरण ढंग से सीवरेज सिस्टम का निर्माण इत्यादि माँग को दिए , मुख्यमंत्री ने तत्काल बारीकी से आवेदन को एक एक लाइन को पढ़ते हुए संबंधित विभाग को अग्रेषित किए , श्री बजरंगी ने बुके और शॉल देकर मुखमंत्री नीतीश कुमार का अभिनंदन किए बाद में मुख्यमंत्री ने प्रिंस बजरंगी को भी शॉल देकर सम्मानित किए। 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट