Date: 30/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

भाकपा-माले प्रखंड कमेटी की बैठक 

6/14/2025 5:31:50 PM IST

60
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ramgarh  : गोला प्रखड क्षेत्र के ग्राम चाडी में भाकपा माले की  बैठक  हुई जिसकी अध्यक्षता सोहन बेदिया ने की बैठक में गोला प्रभारी देवकीनंदन बेदिया,भुनेश्वर बेसरा, रंजीत बेदिया,जितू बेदिया, धनेश्वर बेदिया उपस्थित थे। पार्टी को मजबूत करने के लिए कई लोगों को पार्टी सदस्यता ग्रहण कराया गया। जनसमस्याओं को लेकर प्रखंड-अंचल कार्यालय में धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया और अगला प्रखंड कमेटी की  बैठक के लिए दिनांक -22.जून 2025 को डाक-बंगला गोला में करने का निर्णय लिया गया है । 9 जुलाई को आम मजदूर हड़ताल को सफल करने के ग्रामीण गरीब मजदूरों के सवाल पर प्रखंड में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। गोला प्रखंड में पार्टी कार्यालय निर्माण करने पर भी चर्चा की गई है आगे की रणनीति तैयार किया जाएगा। 
 
रामगढ़ से कोयलांचल लाइव के लिए  दिलीप करमाली की रिपोर्ट