Date: 12/12/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित हुआ कार्यक्रम,150 बार से भी अधिक रक्तदान करने वाले अरुण पाठक बने मुख्य अतिथि

6/16/2025 2:29:41 PM IST

174
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के सफल उद्यमी शतक वीर रक्तदाता अरुण पाठक ने  रक्तदान दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक एवं प्रेरित किया, बताएं रक्तदान के फायदे। जमशेदपुर के सोनारी स्थित कम्युनिटी सेंटर में टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे 150 बार से भी अधिक रक्तदान करने वाले शतकवीर रक्तदाता अरुण पाठक का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर युवाओं को संबोधित करते हुए इन्होंने कहा कि रक्तदान करने से ना सिर्फ जीवन दान होता है, बल्कि यह खुद के स्वास्थ्य की भी रक्षा करता है। इन्होंने बताया कि नियमित रूप से रक्तदान करने वाले लोग कम बीमार पड़ते हैं, और उनके रोग प्रतिरोध की क्षमता बढ़ती है। इस दौरान मौजूद अरुण पाठक की धर्मपत्नी वीना अरुण पाठक ने बताया कि इनके प्रेरणा स्रोत से पूरा परिवार आज रक्तदान कर रहा है, जिससे इन्हें गर्व होता है। गौरतलब है कि टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा 1 जुलाई से 29 जुलाई तक जमशेदपुर ब्लड बैंक में निरंतर रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा जिसे लेकर यह जागरूकता चलाई जा रही है।  
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मो.अकबर की रिपोर्ट