Date: 26/10/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

वरीय उप समाहर्ता रितेश यादव ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया,और अलग-अलग विभागों की जाँच की 

6/17/2025 4:38:20 PM IST

140
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aurangabad : औरंगाबाद में वरीय उप समाहर्ता रितेश यादव ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने सबसे पहले ओपीडी का जांच किया जहां पर सभी डॉक्टर उपस्थित थे,लेकिन एक डॉक्टर यूनिफॉर्म में नहीं थे जिसपर उन्होंने कहा कि बिना यूनिफॉर्म को किसी भी डॉक्टर या फिर कर्मी को नहीं रहना हैं।इसके बाद ओटी का व अन्य कक्ष का जांच किया तो साफ सफाई की व्यवस्था काफी अच्छा पाया और कहा कि इसी तरह की साफ सफाई रहना चाहिए।लेकिन जब उन्होंने भोजन का जांच किया तो मेनू के अनुसार भोजन नही बना था इसपर उन्होंने नाराजगी जताई और कहा कि आगे से इसमें सुधार लाए ।जब जन्म प्रमाण पत्र काउंटर का जांच किया तो वह बंद पाया गया जब इस संबंध में उपाढी ध्यक्ष से पूछा तो उन्होंने कहा कि वे छूटी पर है ,लेकिन कई लोगों ने कहा कि एक माह से आवेदन दे रहे हैं फिर भी प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो रहा हैं जो लोग पैसा दे रहे है उन्हें एक घंटा के अंदर मिल जा रहा हैं इस पर उन्होंने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी और जिम्मेवार व्यक्ति के कानूनी रूप से  करवाई की जाएगी। 
 
औरंगाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए रुपेश की रिपोर्ट