Date: 19/07/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

2.225 kgअफीम के साथ अफीम कारोबारी गिरफ्तार,अफीम कारोबारियों में मचा हड़कंप

6/18/2025 6:27:58 PM IST

102
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Chatra : चतरा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शुभम कुमार खंडेलवाल IPS के नेतृत्व में बरियातू के नजदीक सड़क किनारे अफीम कारोबारी सुखराम हसा पूर्ति को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार सुखराम के पास से पुलिस ने 2.225 kg  अफीम बरामद की है, गिरफ्तार अफीम कारोबारी खूँटी का बताया जाता है। सुखराम के गिरफ्तारी के बाद से पुलिस ने अफीम के अन्य तस्करो के गिरफ्तारी को लेकर अभियान तेज़ कर दी है 
 
चतरा से कोयलांचल लाइव के लिए कमला पति पांडेय की रिपोर्ट