Date: 08/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बस और हाइवा के बीच टक्कर, बच्चे समेत 11 घायल

6/19/2025 3:18:24 PM IST

102
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited  By- Vikash
 
Jamshedpur : शंकर बस और हाइवा के बीच टक्कर, बच्चे समेत 11 घायल, एमजीएम रेफर सभी का इलाज जारी। 
धालभूमगढ़ में बीते शाम सड़क हादसा सामने आया है. यहां पश्चिम बंगाल के विष्णुपुर से जमशेदपुर आ रही शंकरी बस की हाइवा से टक्कर हो गया, इस हादसे में 11 लोग घायल हो गए।  हादसे के बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धालभूमगढ़ पहुंचाया गया, चिकित्सकों की टीम ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया, घायलों में बस का खलासी भी शामिल है। दुर्घटना में बस के बायां केबिन व गेट का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, बस के दुर्घटनाग्रस्त होते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गयी। सूचना पाकर थाना की पुलिस, हाइवे पेट्रोल व सेवा ही धर्म के सदस्य पहुंचे. घायलों का सीएचसी में डॉ गोविंद किस्कू की टीम ने प्राथमिक इलाज किया। 
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार कुजुर, डीएसपी संदीप भगत, अंचल अधिकारी समीर कच्छप घटनास्थल व सीएचसी पहुंचे. घायलों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना. उन्होंने चिकित्सक से घायलों की स्थिति की जानकारी ली. दो लोगों को छोड़कर सभी घायलों को उचित इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. सभी का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है। 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मो.अकबर की रिपोर्ट