Date: 02/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पुलिस ने छापेमारी कर सेक्सरैकेट का किया भंडाफोड़ ,एक महिला गिरफ्तार  

6/23/2025 12:22:26 PM IST

178
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By- Sanjana  Singh
Giridih : मुफ्फसिल थाना पुलिस ने देह व्यापार कराने के आरोप मे पिंकी देवी उर्फ़ नीतू देवी नामक एक महिला को गिरफ्तार किया है। साथ उक्त महिला के पास से दो नाबालिग को भी रेस्क्यू किया गया है।  जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि आरोपी महिला नीतू देवी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के 28 नंबर में किराये के मकान मे रहकर जिस्म फरोशी का रैकेट चलाती थी।  बताया जाता है कि आरोपी महिला अपने इसी किराये के मकान से ग्राहक सेट करती थी और दोनों नाबालिग को भेजा करती थी। गुप्त सूचना के आधार पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के नेतृत्व मे पुलिस ने महिला के घर छापेमारी की और महिला को गिरफ्तार करने के साथ ही दोनों नाबालिग को महिला के घर से रेस्क्यू करने मे सफल रही।
गिरिडीह से कोयलांचल लाइव के लिए गोस्वामी नरेश की रिपोर्ट