Date: 02/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अचार संहिता उल्लंघन मामले में आरोप गठन की सुनवाई को ले मुंगेर पहुंचे उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी

6/26/2025 2:31:12 PM IST

42
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By- Vikash
 
Munger : अचार संहिता उल्लंघन मामले में आरोप गठन की सुनवाई को ले मुंगेर पहुंचे उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी । मीडिया से बातचीत में कहा बिहार सरकार, मुंगेर और भागलपुर के विकास को दे रही प्राथमिकता । गंगा एक्सप्रेस वे से लेकर पर्यटन के क्षेत्र में किया जा रहा विकास। 
बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी 2014 लोकसभा चुनाव में तारापुर थाना में आचार संहिता उल्लंघन मामले में आरोप गठन को ले चल रहे सुनवाई में मुंगेर न्यायालय के एसीजीएम प्रथम पंकज कुमार के कोर्ट में हुए उपस्थित। जहां उन पे सुनवाई के बाद वे सर्किट हाउस पहुंचे। उनके वकील मुकुंद ने बताया कि 2014 में आचार संहिता उल्लंघन मामले में दर्ज केस के आरोप गठन की सुनवाई में उप मुख्य मंत्री सम्राट चौधरी पहुंचे थे। अब न्यायायल इस पर आगे विचार करेंगे कि क्या करना है। सम्राट चौधरी ने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन मामले में न्यायायल के सम्मान में वे मुंगेर पहुंचे है। साथ ही बताया कि बिहार सरकार मुंगेर भागलपुर के विकास को प्राथमिकता दी है। मुंगेर के एयरपोर्ट को भारत सरकार की सहमति मिल गई है। साथ ही मुंगेर-भागलपुर तक गंगा किनारे गंगा एक्सप्रेस वे की सहमति भी नीतीश कुमार दे चुके है। जिस तरह से पटना में गंगा पथ वे बनाया गया है, उसी प्रकार मुंगेर से भागलपुर गंगा पथ वे का काम आगे बढ़ाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा मुंगेर राज कर्ण की धरती है, सूर्य का उपासना भी यही हुई है। इस कारण छठ घाटों का भी निर्माण कराया जाएगा। पटना उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सुल्तानगंज अगुआनी पुल पर सुपर स्ट्रक्चर का काम शुरू कर दिया गया है। वहां रेलवे से 17 एकड़ जमीन लेने का काम किया जा रह है, वहां पूरा पर्यटन का विकास किया जाएगा। सुल्तानगंज से देवघर तक फोर लेन का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही श्रावणी मेला में कांवरियों को परेशानी न हो इसके लिए पूरा इंतजाम किया जा रहा है। कच्ची कांवरिया पथ पर बालू बिछाने का काम किया जा रहा है अब पांच साल तक मेंटेनेंस की व्यवस्था की गई है।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मो.इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट