Date: 02/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

राजद सरकार में मंत्री रह चुके जीतन राम मांझी लगातार यादव जाति को अपमानित कर रहें हैं : विधायक
 

7/1/2025 7:41:11 PM IST

44
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Gya jee : बोध गया विधायक कुमार सर्वजीत केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पर जाति विशेष पर हमला करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा  कि मांझी लगातार यादव जाति को अपमानित करने का काम कर रहे हैं। मंत्री ने यादवो को बलात्कारी अपराधी और जमीन कब्जा करने वाला बताया है।  विधायक ने इस तरह के आचरण को शर्मनाक और निंदनीय कहा। जीतन राम मांझी पहले पासवान रविदास और चौधरी समाज से आरक्षण छोड़ने की बात कर चुके हैं। अब यादवों पर हमला कर रहे हैं। मांझी का यह कहना है कि तेजस्वी यादव की सरकार आई तो दंगे होंगे। जातीय झगड़ा होंगे जो पूरी तरह गलत है। मांझी खुद इस राजद सरकार में मंत्री रह चुके हैं जिसे अब जंगल राज बता रहे हैं। विधायक ने कहा कि मांझी जैसे व्यक्ति जिनके ऊपर पूरे देश की जिम्मेदारी है अगर किसी जाति को बलात्कारी कहे तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसे हमले बंद नहीं हुई तो गया की धरती से बड़ा आंदोलन शुरू होगा। वही उन्होंने जीतन राम मांझी पर वोट और पद के लिए जमीर बेचने का भी आरोप लगाया है।
 
 
गया जी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट