Date: 02/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

रंगलेलिया मानते पकड़ी गयी पत्नी,देवर की हो गयी धुनाई 

6/27/2025 12:48:35 PM IST

99
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger :मुंगेर मे जमालपुर थाना क्षेत्र के वलीपुर निवासी राहुल कुमार ने अपने ही चचेरा भाई प्रेम कुमार को चाकू से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जब कंपनी गार्डन पार्क  में राहुल ने  अपनी पत्नी को अपने चचरे भाई के साथ बैठ प्यार भरी बाते करने में मशगूल था। फिर आचनक राहुल ने अपने चचरे भाई पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। चाकूबाजी की घटना में प्रेम कुमार के हाथ , चेहरे और सीने में चाकू लगने से वह बुरी तरह से घायल हो गया था । वहां पार्क में चाकू बाजी होने से वहां थोड़ी देर अफरा-तफरी का माहौल बन गया । इस घटना की सूचना तत्काल कोतवाली थाना को दी गई जहां कोतवाली थाना की QRT टीम मौके पर पहुंच हमलावर को पकड़ कर थाना ले आई। जबकि घायल प्रेम को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। राहुल की पत्नी सह प्रेम की प्रेमिका रूपा देवी ने बताया कि उसकी शादी 8 वर्ष पूर्व ओलीपुर निवासी राहुल कुमार के साथ हुई थी। शादी के बाद उसे तीन बच्चा है। पति ट्रेन में चाय बेचने का काम करता है। पति की कम कमाई और लगातार मारपीट तथा क्रूर व्यवहार के कारण चार साल पहले जमालपुर थाना में पति के विरूद्ध केस दर्ज किया था। इस बीच चचेरा देवर राहुल से उसकी नजदीकी बढ़ी। दोनों साथ मिलने जुलने लगे दोनों शादी भी करना चाहते हैं। इसी बीच गुरूवार की अपराहन जब दोनों कम्पनी गार्डेन में बैठे थे तभी पति अचानक वहां आ पहुंचा और राहुल पर पहले लाठी फिर चाकू से  जख्म कर दिया। इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि हमलावर पति प्रेम कुमार को कोतवाली पुलिस पकड़ कर ले गई। चाकू से हाथ कट जाने के कारण उसे भी इलाज के लिए पुलिस द्वारा सदर अस्पताल लाया गया। जहां पति पत्नी वो तीनों मौजूद थे। तो पत्नी रूपा और पति राहुल आपस में बकझक करने लगे काफी देर तक वहां ड्रामा चलते रहा । जिसे बाद में पुलिस कर्मियों के द्वारा शांत करवाया गया । वहीं पति ने बताया कि उसके पत्नी और चचेरे भैया के बीच काफी दिनों से अवैध संबंध था।  जिसको लेकर थाना पुलिस भी हुआ, पर वह फिर भी नहीं मानी तो आज भी वे दानों तीनों बच्चों को लेकर मुंगेर के कंपनी गार्डन में बैठे थे तब वह गुस्से में आ कर अपने  चचेरा भाई को चाकू से मार कर घायल कर दिया। 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए इम्तियाज खान की रिपोर्ट