Date: 02/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आकर्षक रही हिंदी साहित्य भारती का पुस्तक लोकार्पण समारोह

6/27/2025 4:21:10 PM IST

110
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : हिंदी साहित्य भारती झारखंड प्रदेश व धनबाद जिला इकाई की ओर से भव्य "पुस्तक लोकार्पण समारोह" का आयोजन धनबाद के जेके सिंह मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ लर्निंग में हिंदी साहित्य भारतीय प्रांतीय उपाध्यक्ष संगीत नाथ एवं जिला अध्यक्ष विश्वजीत विश्वकिरण के संयोजन में आयोजित होनी है । इसमें झारखंड प्रदेश हिंदी साहित्य भारती के प्रदेश महामंत्री व लोकप्रिय साहित्यकार मुर्धन ने कबीर राकेश कुमार द्वारा रचित पुस्तक गोदान काव्य रूपांतरण जो विश्व उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी की गोदान पर आधारित रूपांतरित है, इस पुस्तक का भव्य लोकार्पण विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रामकुमार सिंह, आईआईटी आईएसएम धनबाद के उपनिदेशक डॉ धीरज कुमार सिंह, अशर्फी अस्पताल के निदेशक हरेंद्र सिंह, गुरु नानक कॉलेज धनबाद के पूर्व प्राचार्य डॉ पी शेखर, अवकाश प्राप्त प्राप्त महाप्रबंधक (पावर प्लांट) वरिष्ठ साहित्यकार धनबाद संजय सिंह चंदन के द्वारा आगामी 29 जून को होगा। इस अवसर पर मंच संचालन करेंगे धनबाद के जाने-माने लोकप्रिय युवा गजल कर अनंत महेंद्र एवं मुख्य रूप से स्वागत समिति का दायित्व निभाएंगी साहित्यकार डॉ स्नेहलता , स्नेहा प्रभा पांडेय व रिंकू दुबे 'वैष्णवी' यह जानकारी हिंदी साहित्य भारती की जिला अध्यक्ष विश्वजीत  ने दी है।
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क