Date: 03/07/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

50 वर्ष से ऊपर के कलाकारों को मिलेगी ₹3000 प्रतिमाह पेंशन

7/2/2025 1:20:54 PM IST

35
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
 Edited By Sanjana  Singh 
 
Muzaffarpur: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार एक के बाद एक जनता के हित में फैसले ले रही है. उन्हीं फैसलों में से एक है मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना. 1 जुलाई को कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया जिसका कलाकार स्वागत कर रहे हैं. इसी क्रम में मुजफ्फरपुर में कलाकार खुशी से झूम उठे और ढोल-नगाड़े लेकर बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-पाठ कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए दुआएं मांगी.
क्या है मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना?: इस योजना के अंतर्गत राज्य के 50 वर्ष से अधिक आयु वाले कलाकारों को ₹3000 मासिक पेंशन दी जाएगी. हालांकि सरकार ने यह शर्त रखी है कि कलाकार को किसी रजिस्टर्ड बैनर से कम से कम 10 वर्षों तक कार्य किया होना चाहिए. इस योजना का उद्देश्य राज्य के वरिष्ठ और आजीविका संकट से जूझ रहे कलाकारों को आर्थिक मदद देना है.
कल कैबिनेट में लिया गया था फैसला: बता दें कि सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कल कैबिनेट बैठक हुई थी, जिसमें 24 एजेंड़ों पर मुहर लगाई गई थी. उन्हीं 24 एजेंडों में से एक 50 वर्ष से अधिक आयु वाले कलाकारों को ₹3000 मासिक पेंशन देना है.
गुरु शिष्य परंपरा योजना को भी मंजूरी: बता दें कि इसके अलावा कल हुई कैबिनेट बैठक में गुरु शिष्य परंपरा योजना को भी मंजूरी दी गई है. इसके लिए 2025-26 में एक करोड़ 11 लाख 60000 रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. यह योजना परंपरागत विधाओं और हुनर को आगे बढ़ाने के लिए बनाई गई है.
 
कोयलांचल लाइव डेस्क