Date: 03/07/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी तीन जुलाई को बाईपास सहित कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

7/2/2025 12:15:21 PM IST

31
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By Sanjana  Singh
Gadhawa : गढ़वा केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी तीन जुलाई गुरूवार  को रांची-वाराणसी इकोनॉमिक कॉरिडोर के तहत बनकर तैयार एनएच-75 ( एनएच-39) सह गढ़वा बाईपास सड़क फोरलेन का गुरूवार को करेंगे उद्घाटन । केंद्रीय परिवहन मंत्री हेलिकॉप्टर से सुबह करीब 10 बजे गढ़वा पहुंचेंगे और उसके बाद एनएच-75 के किनारे हूर गांव स्थित सभास्थल पर पहुंचकर इस सड़क का विधिवत उद्घाटन कर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। करीब डेढ़ घंटे के कार्यक्रम के बाद वे रांची में आयोजित कार्यक्रम के लिये प्रस्थान करेंगे । उक्त जानकारी सांसद बीडी राम ने परिषदन भवन गढ़वा मे प्रेस वार्ता के दौरान दी। इस दौरान गढ़वा के स्थानीय  विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी भी मौजूद थे। सांसद ने कहा कि पलामू जिले के विश्रामपुर प्रखंड के शंखा गांव से लेकर गढ़वा जिले के गढ़वा प्रखंड के खजूरी गांव तक 1129 करोड़ रूपये की लागत से 22 किमी लंबी इस फोर लेन सड़क का निर्माण कराया गया है। इसकी काफी दिनों से मांग की जा रही थी। इसके निर्माण के पहले तक यातायात को लेकर गढ़वा शहर में काफी समस्यायें थी। लोगों को घंटो जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता था। गढ़वा शहरवासी लंबे समय से बाईपास निर्माण की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोगों की मांग को देखते हुये उन्होंने मंत्री से मिलकर तथा लोकसभा में भी कई बार इसकी मांग उठायी थी।अब इसका निर्माण होने से आवागमन सुगम होगा तथा छतीसगढ़, उत्तरप्रदेश आदि राज्यों से व्यापार भी बढ़ेगा। सांसद ने कहा कि उनका प्रयास है कि गढ़वा जिला अकांक्षी जिला की सूची से बाहर आये और यहां विकास के सभी कार्य सही तरीके से धरातल पर उतरे। वही गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा है कि बाईपास जो गढ़वा जिलावासियों के लिए दिवास्वप्न हुआ करता था, उसका निर्माण पूरा हो चुका है और अब तीन जुलाई को यह जिलावासियों को सुपूर्द कर दिया जाएगा। प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि सांसद बीडी राम के प्रयास एवं जनसहभागिता से इस बाईपास निर्माण का सपना पूरा हुआ है।मौके पर सांसद विधायक सहित कई भाजपा नेता उपस्थित थे।
 
गढ़वा से कोयलांचल लाइव के लिए अभय कुमार की रिपोर्ट