Date: 02/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जन सुराज पार्टी का चुनाव चिन्ह " स्कूल बैग ",कहा कि स्कूल बैग शिक्षा का अलख जगाने का संकेत

6/27/2025 6:22:20 PM IST

45
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By- Vikash 
 
Jahanabad : चुनाव आयोग के द्वारा जन सुराज पार्टी को चुनाव चिन्ह स्कूल बैग आवंटित किए जाने के बाद जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं में काफी खुशी देखी जा रही है। इसके लिए जनसुराज पार्टी ने चुनाव आयोग को धन्यवाद दिया, साथ ही साथ कहा है कि स्कूल बैग शिक्षा का अलख जगाने का संकेत है। 
"स्कूल बैग" बिहार से गरीबी, अशिक्षा और बेरोजगारी खत्म करने का रास्ता है। संगठन का लक्ष्य अगले तीन महीने में पार्टी के चुनाव चिन्ह को हर घर, हर व्यक्ति तक पहुंचाना होगा। जन सुराज पार्टी के जिला अध्यक्ष भवानी सिंह ने आज पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग द्वारा पार्टी को "स्कूल बैग" चुनाव चिन्ह आवंटित किये जाने का स्वागत किया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष विमल शर्मा ने कहा कि जन सुराज पार्टी के पांच संकल्पों में पहली प्राथमिकता बिहार के बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना है। इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने चुनाव आयोग से चुनाव चिन्ह "स्कूल बैग" की मांग की थी, जिसे आयोग ने स्वीकार कर लिया है। जन सुराज के सभी 243 प्रत्याशी "स्कूल बैग" के चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे। अब हमारे संगठन का लक्ष्य अगले तीन महीने में पार्टी के चुनाव चिन्ह को हर घर, हर व्यक्ति तक पहुंचाना होगा और उन्हें बताना होगा कि बिहार को बदहाली से बाहर निकालने का रास्ता शिक्षा यानि "स्कूल बैग" है। आज हम सभी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हर घर तक पार्टी का चुनाव चिन्ह "स्कूल बैग" पहुंचाने का संकल्प लिया है।
इसके साथ ही  पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कोर कमिटी के सदस्य अभिराम शर्मा ने कहा कि "स्कूल बैग" सिर्फ एक चुनाव चिन्ह नहीं है, यह पार्टी के मुख्य विचारों को दर्शाता है कि लोगों को अपने बच्चों के चेहरे को देखकर वोट देना चाहिए न कि नेताओं के चेहरे को देखकर। बिहार के बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट देना चाहिए। क्योंकि शिक्षा अर्थात "स्कूल का बस्ता" ही बिहार से गरीबी और बेरोजगारी को खत्म करने का एकमात्र उपाय है। प्रेसवार्ता में शामिल हुए जन सुराज के नेता। 
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला अध्यक्ष विमल शर्मा, जिला महासचिव रामबाबू पासवान,राज्य कोर कमिटी के सदस्य  अभिराम शर्मा, मुन्ना हुसैन,महिला जिला अध्यक्ष नाजनी परवीन, जिला मुख्य प्रवक्ता संगठन जिला रूपेश पंकज, संगठन जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह,संगठन जिला महासचिव, मुकेश कुमार, कार्यालय प्रभारी राहुल कुमार, सहित अन्य नेता मौजूद थे।
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट