Date: 02/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

श्री जगन्नाथ स्वामी भव्य रथ यात्रा कैथा ऐतिहासिक रूप से संपन्न: भक्ति और उत्साह का संगम

6/27/2025 6:57:24 PM IST

57
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By- Vikash 
 
Ramgad : कैथा में आयोजित जिले के सबसे वृहद सामाजिक,सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन श्री जगन्नाथ स्वामी की भव्य रथ यात्रा ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुई। इस वर्ष की यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा, जो आस्था और भक्ति का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करता है। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री श्री योगेन्द्र प्रसाद ने फीता काटकर किया, जिसके बाद मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 
मंत्री श्री योगेन्द्र प्रसाद ने इस अवसर पर कहा कि श्री जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा भारतीय संस्कृति और परंपरा का अभिन्न अंग है । यह पर्व हमें प्रेम, भाईचारे और सद्भाव का संदेश देता है. कैथा में इस भव्य आयोजन को देखकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन हमारी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । मंत्री जी ने 35 वर्षों के बाद नवनिर्मित पवित्र रथ का फीता काटकर उद्घाटन किया और सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ भी किया,जिसमें स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
जेएलकेएम सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो और डुमरी विधायक टाइगर जयराम महतो ने रथ यात्रा के सफल आयोजन पर मंदिर सेवा समिति को शुभकामनाएं दीं और उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है,ऐसे आयोजन हमें अपनी जड़ों से जोड़े रखते हैं और नई पीढ़ी को हमारी परंपराओं से अवगत कराते हैं। उन्होंने जनता से एकजुट होकर ऐसे आयोजनों में भाग लेने का आह्वान किया।
हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने कैथा में आयोजित रथ यात्रा की भव्यता की सराहना करते हुए कहा कि जगन्नाथ का रथोत्सव पूरे भारत में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है, कैथा में इस पर्व का ऐतिहासिक आयोजन निश्चित रूप से प्रशंसनीय है,यह हमारी धार्मिक आस्था और सामाजिक समरसता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।
रामगढ़ विधायक ममता देवी ने रथ यात्रा के सफल आयोजन पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा की यह रथ यात्रा हर साल और भव्य होती जा रही है यह देखकर बहुत अच्छा लगता है कि इतनी बड़ी संख्या में लोग भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए आ रहे हैं। यह हमारी संस्कृति और परंपरा को जीवित रखने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने आयोजकों और स्थानीय जनता को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया
पूर्व गोमिया विधायक बबीता देवी और कैथा की बेटी  ने इस आयोजन को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि रथ यात्रा हमें आध्यात्मिकता और सेवा का मार्ग दिखाती है हमारे मायके कैथा में यह भव्य आयोजन न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि यह क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द को भी बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि ऐसे पर्व हमें अपनी समृद्ध विरासत पर गर्व करने का अवसर देते हैं,
इस वर्ष की रथ यात्रा ने कैथा में एक नया इतिहास रचा है, जिसमें हजारों भक्तों ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के रथ को खींचकर अपनी श्रद्धा अर्पित की। अन्य अतिथियों में रामगढ़ थाना प्रभारी पी के सिंह, सिटी मैनेजर राजीव रंजन, करमा परियोजना अधिकारी रामेश्वर मुंडा, कुंटु बाबु, पवन कुमार महतो सहित अनेकों राजनीतिक, सामाजिक और स्थानीय जिला प्रसाशन के लोग रथ यात्रा के अवसर पर पहुंचे थे। पूरा कैथा क्षेत्र 'जय जगन्नाथ' के जयकारों से गूंज उठा ।यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण था, बल्कि इसने क्षेत्र में एकता और भाईचारे का संदेश भी प्रसारित किया। श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर सेवा समिति की ओर से मेले के विधि व्यवस्था और शांति व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के लिए चिकित्सा वाहन और सार्वजानिक शौचालयों की व्यवस्था की गयी थी जिसके वज़ह से भी लोगों ने मेले के आयोजन की खूब प्रसंशा की और सुबह से श्रद्धालुओं का तांता मंदिर में जगन्नाथ स्वामी के दर्शन के लिए उमड़ता रहा। समिति के वोलेंनटियर  सुबह से रथ यात्रा संपन्न होने तक सक्रिय होकर व्यवस्था संभालते नजर आए। मेले और रथ के सफल आयोजन में समिति के अध्यक्ष हंसपाल महतो, सचिव संतोष महतो और कोषाध्यक्ष कुलदीप महतो के साथ ध्यानचंद महतो, शिव कुमार, वार्ड पार्षद देवधारी महतो, देवलाल महतो,संजय करमाली ,सुरेश करमाली, माधव करमाली,मुनि नाथ महतो, प्रदीप महतो,संदीप कुमार, राजेश कुमार, राजकुमार, बालीश राम महतो सहित अन्य सभी पदाधिकारियों, सदस्यों, भक्तों,ग्रामीणों और सैकड़ों लोगों ने अपना योगदान दिया। सेवा समिति ने अगले वर्ष और भव्य आयोजन का संकल्प लिया है।
 
रामगढ़ से कोयलांचल लाइव के लिए दिलीप करमाली की रिपोर्ट