Date: 02/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

" पलायन रोके ,नौकरी दो " के स्लोगन के साथ युवा कांग्रेस ने निकली विशाल बाइक रैली

6/28/2025 6:11:54 PM IST

56
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Gaya jee : गया जी जिला युवा कांग्रेस के द्वारा पलायन रोके नौकरी दो के स्लोगन के साथ बाइक रैली का आयोजन किया गया। बाइक रैली का नेतृत्व बिहार युवा कांग्रेस के प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने किया। वहीं मौके पर बाइक रैली के बड़े काफिले के साथ मौके पर कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रहे अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, नगर निगम के मेयर गणेश पासवान, कांग्रेस के युवा जिलाध्यक्ष विशाल कुमार सिन्हा, जितेंद्र वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। बाइक रैली डेल्हा से निकल कर मिर्ज़ा ग़ालिब, काशीनाथ मोड़, जी बी रोड ,चौक, रमना रोड होते हुए धर्मसभा भवन पहुंचा। जहां महिला न्याय संवाद आयोजित कार्यक्रम में सभी नेताओं ने संबोधित किया। आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ो महिलाओं के बीच माई-बहिन मान योजना की जानकारी और मेगा कैंप का योजन किया गया। जहां सैकड़ों महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की रूप में बिहार युवा कांग्रेस के प्रभारी मोहम्मद शाहिद  मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गया जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विशाल कुमार ने तथा मंच संचालन विपिन बिहारी सिन्हा ने की ।  बिहार युवा कांग्रेस के प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने कहा कि राहुल गांधी के  नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी पूरे बिहार में मां-बहन सम्मान योजना का पंजीकरण कर रही है। जिसमें महागठबंधन की सरकार बनने के बाद उक्त योजना के लाभुकों को पर्याप्त लाभ हो सके।  इस योजना के तहत योग्य महिलाओं को महागठबंधन की सरकार बनने के बाद 2500 रूपये प्रतिमाह दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने बिहार में महागठबंधन को जिताने की अपील की।मौके पर अपने सम्बोधन में  कांग्रेस नेता मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर हर महिला को माई बहिन मान योजना के तहत हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, ताकि वे अपने परिवार का पालन-पोषण और बच्चों की शिक्षा में योगदान कर सकें। इस योजना से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम होगा। अब उन्हें छोटी-छोटी जरूरतों के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। उन्होंने महिलाओं से योजना का लाभ उठाने के लिए अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री अवधेश सिंह सिंह, गया जिला कांग्रेस के अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, गया नगर निगम मेयर गणेश पासवान , वजीरगंज पूर्व प्रत्याशी शशि शेखर सिंह, गया जिला महिला अध्यक्ष पिंकी कुमारी, डॉ. देविका सरियार मिश्र, लालसा देवी, पटना से शक्ति टीम से रिचा , जिला परिषद अध्यक्ष नैना देवी, मदीना खातून, प्रोफेसर विजय कुमार मिट्ठू, दामोदर गोस्वामी, गगन मिश्र, चंद्रिका यादव, बाबू लाल सिंह, मोहम्मद शमीम, मुन्ना मांझी तथा  कुमार गौरव आदि शामिल रहें। 
 
 
गया जी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट