Date: 02/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के लिए वरदान बनेगी धनबाद में रोटरी के सहयोग से शुरू मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग वैन

6/29/2025 4:46:39 PM IST

73
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : कैंसर जैसी जानलेवा  बीमारी की समय पर पहचान जरूरी है। आर्थिक रूप से कमजोर जो  बड़े शहरों के अस्पतालों का रुख का हैसियत भी नहीं रखतें उन्हें अब पछताना नहीं  पड़ेगा। रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम ने रविवार को गोविंदपुर आठ लाइन स्थित पार्कलेन रिसोर्ट में एक मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग वैन का भव्य शुभारंभ किया, जो उनके लिए वरदान बन सकता है। 
 
अब सुदूर ग्रामीण व वंचित इलाकों में जाकर होगी निशुल्क जांच की सुविधा :
 
रोटरी फाउंडेशन के ग्लोबल ग्रांट संख्या 2569509 के सहयोग से यह महत्वाकांक्षी परियोजना शुरू की गई है। अत्याधुनिक जांच उपकरणों से लैस यह वैन यह महत्वाकांक्षी परियोजना द रोटरी फाउंडेशन के ग्लोबल ग्रांट संख्या 2569509 के सहयोग से शुरू की गई है। यह वैन अत्याधुनिक जांच उपकरणों से लैस है और विशेष रूप से उन लोगों तक पहुँचेगी, जो लोग  नियमित चिकित्सा सेवाओं से दूर हैं। वह भी इस मोबाइल वैन का लाभ ले सकतें हैं। इसका संचालन प्रतिष्ठित महावीर कैंसर संस्थान, पटना द्वारा किया जाएगा, जो कैंसर के उपचार और अनुसंधान में देशभर में प्रसिद्ध है। संस्थान की विशेषज्ञ टीम ग्रामीण इलाकों में जाकर स्क्रीनिंग, परामर्श और संदिग्ध मामलों के लिए रेफरल की सेवा उपलब्ध कराएगी। होटल पार्क लेन, धनबाद में आयोजित उद्घाटन समारोह में पूर्व रोटरी इंटरनेशनल निदेशक रोटेरियन कमल संघवी ने वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके बतौर मुख्य अतिथि जिलापाल रोटेरियन बिपिन चाचान और प्रथम महिला रोटेरियन शिल्पी चाचान की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष गरिमा बढ़ाई।रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम की अध्यक्ष सोनल जैन ने इस ऐतिहासिक पहल को समाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताई। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ बीमारी की पहचान करना नहीं, बल्कि लोगों को जागरूक करना है कि स्वास्थ्य कोई विशेषाधिकार नहीं, बल्कि एक मौलिक अधिकार है।  यह मोबाइल वैन हमारे समाज में बदलाव की चलती-फिरती मिशाल होगी। हमारा लक्ष्य है कि कोई महिला, कोई ग्रामीण, कोई गरीब नागरिक सिर्फ इसलिए अपनी जान न गंवाए क्योंकि वह समय पर जांच नहीं करा पाया । उन्होंने  कहा रोटरी का मूलमंत्र है सेवा। और यह सेवा अब गावों  के द्वार तक जाएगी – वहां  जहां  न डॉक्टर हैं, न अस्पताल, पर जरूरतें अत्यधिक हैं बहुत।रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम के असिस्टेंट गवर्नर आशीष बंका ने कहा यह मोबाइल वैन रोटरी की समाज सेवा की गहरी प्रतिबद्धता। कैंसर की समय पर पहचान से जीवन बचाया जा सकता है, और यह पहल उन लोगों तक पहुँचेगी जो अब तक इन सेवाओं से वंचित रहे हैं। पूर्व अध्यक्ष चिंतन जैन जिन्होंने इस परियोजना की नींव रखी ने भावुक शब्दों में कहा हमने इस वैन के माध्यम से हर उस व्यक्ति तक पहुँचने का सपना देखा था, जो  कैंसर के इलाज से वंचित रह जाता है।इस ऐतिहासिक अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्यों में अमिताभ बंका, पोदार मयूर, पुनीत, सुनील पोद्दार, सोनू बंका, दीपक सराफ, रोशन धानदरिया, राजेश अग्रवाल सहित क्लब के सभी सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सफलता में योगदान दिया और इसे रोटरी की सेवा परंपरा का विस्तार से चर्चा की।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क