Date: 02/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

चार साल बाद खोला गया डिमना डैम का दो फाटक,लोगो ने ली सेल्फी 

6/30/2025 10:39:31 AM IST

53
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited  By- Saba  Afrin  
 
Jamshedpur : जमशेदपुर मे पिछले दो दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसके कारण नदी से लेकर तालाब लबालब भरा है। वही डिमना डैम खतरे के निशान को पार कर गया है। ऐसे में 4 साल बाद डिमना डैम के दो फाटक खोला गया है। हालांकि डैम के आसपास के गांव में पानी प्रवेश कर सकता है। वही प्रशासन ने लोगों को ऊंचे स्थान पर जाने का आदेश दे दिया है। वही जहा लोग फाटक खोले जाने का आनंद उठाने पहुंचे । जहा लोग उस पल को अपने कैमरे में कैद करते दिखे । लोगों ने कहा मात्र फाटक खुलने के समय के दृश्य को कैमरे में कैद करने के लिए यहां वर्षा की बूंदों को पार कर घंटो इंतजार करने के बाद फाटक के खुलने के बाद का नजारा पर सेल्फी लेते दिखे और reel बनाने दिखे कहा ट्रेडिंग पर जाने की होड़ है। 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबक की रिपोर्ट