Date: 02/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

लंगूराही पहाड़ी के जलप्रपात में बही 6 बच्चियां, ग्रामीणों ने सभी को बचाया, एक घायल

6/30/2025 1:43:13 PM IST

73
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By- Vikash
 
Gayaji : बिहार के गया में लंगूराही जलप्रपात में अचानक पानी का तेज सैलाब आया। अचानक पानी का सैलाब आने से छह बच्चियां बहने लगी। इस घटना को देखकर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। किंतु ग्रामीणों ने पूरी कोशिश कर सभी बच्चियों को सुरक्षित बचा लिया। 
यह घटना गया जिले के इमामगंज प्रखंड क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार इमामगंज प्रखंड के लंगूराही पहाड़ी स्थित प्रसिद्ध लंगूराही जलप्रपात में रविवार को अचानक तब अफरा तफरी मच गई, जब जलप्रपात में अचानक पानी का सैलाब आ गया। पानी का सैलाब इतना तेज था, कि कई लोग उसमें बहने लगे. खासकर 6 बच्चियों पानी के साथ बहने लगी, तो अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. इस बीच ग्रामीणों की भीड़ वहां जुटी और फिर किसी तरह से बच्चियों को तेज बहाव से बाहर निकाला गया। वही, सभी 6 बच्चियों सुरक्षित बचा ली गई है। हालांकि इस क्रम में पहाड़ से जलप्रपात के साथ बहाव के दौरान चट्टान से टकराकर एक बच्ची घायल हो गई, जिसका इलाज कराया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार को मौसम सामान्य था। बड़ी संख्या में लोग जलप्रपात का आनंद ले रहे थे। इसी क्रम में अचानक पहाड़ी इलाके से पानी का सैलाब आने लगा। अचानक तेज बहाव वाला पानी आने से लोग इसके चपेट में आने लगे। 6 बच्चियां तेज पानी की धार में पहाड़ की चट्टानों से टकराते हुए बहने लगी। किंतु ग्रामीण तुरंत मौके पर जुटे और सभी बच्चियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। फिलहाल घायल एक बच्ची की स्थिति भी सामान्य बताई जा रही है। वहीं, इस घटना के बाद जलप्रपात पर स्नान करने वाले लोग भयभीत होकर वहां से चले गए। वे ईश्वर का शुक्रगुजार कर रहे थे, कि तेज पानी के सैलाब में आने से बाल- बाल बच गए। 
वही, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, कि कैसे अचानक तेज पानी का सैलाब आया और लोगों को बहाकर ले जाने लगा। फिलहाल इस घटना के बाद उक्त इलाके में कई की जान बचने के बाद लोगों ने राहत की सास ली है। ग्रामीणों के अनुसार इस तरह का पानी का सैलाब लंगूराही जलप्रपात पर पहली दफा देखा गया, जो कि कई लोगों की मौत का सबब बन सकता था। किंतु ग्रामीणों की सक्रियता के कारण सभी सुरक्षित बचा लिए गए है। 
वही, इस संबंध में इमामगंज बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि इस तरह की घटना की जानकारी मिली है। एक बच्ची के घायल होने की सूचना है, जिसके संबंध में पता किया जा रहा है। उसका इलाज कराया जाएगा। वहीं, पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है। 
 
गयाजी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट