Date: 02/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बांसजोड़ा मे बना गोफ और तेजी से गैस रिसाव, दहशत मे ग्रामीण

6/30/2025 1:17:24 PM IST

60
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited  By- Saba  Afrin 
 
Baghmara  : बाघमारा के सिजुआ एरिया के अग्नि प्रभावित क्षेत्र बांसजोड़ा12 नंबर बस्ती मे संतोष भुईया के घर के आंगन के चारदीवारी के समीप तेज आवाज कें साथ लगभग 10 फिट से अधिक बड़ा सा गोफ बन गया और तेजी से गैस रिसाव होने लगा। जिसके बाद घर मे रह रहे परिजन घर के बाहर आ गए, वही पास के भी कई घरों मे दरार हो गई, पेड़ पौधे भी आग के कारण पूरी तरह सुख गये। वही गोफ बनने की घटना की जानकारी मिलते ही बीसीसीएल अधिकारी मौके पर पहुंचे, मगर वहां पर ग्रामीणों का आक्रोश के आगे एक नही चली बीसीसीएल अधिकारी द्वारा गोफ स्थल को भरना चाह रही थी। मगर ग्रामीणों ने कहा कि जब तक हम लोगों को सुरक्षित पुनर्वास और मुआवजा नहीं मिलेगा। तब तक कही नही जाएगे,और ना ही गोफ भरने देंगे। पीड़ित परिवारों ने बताया की हमलोग डर के साये मे अपने बीबी बच्चों के साथ रात गुजारते है। हमेशा ही डर बना रहता है, कही कोई अप्रिये घटना ना हो जाये। वही एक महिला ने बताया की गैस रिसाव के कारण तरह-तरह की बीमारी लोगो मे हो रही। घर मे रखा पानी गर्म हो जा रहा है,चारो तरफ आग ही लगी है।  ऐसे मे हमलोग कहा जाये। सरकार पुनर्वास की योजना तो बना रही है, देखना है कबतक हमलोगो को सुरक्षित पुनर्वास मिलता है।
 
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए काशीनाथ की रिपोर्ट