Date: 01/07/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 नव नियुक्त पुलिस कर्मियों को डीआईजी ने सौंपा नियुक्ति पत्र ,खिले चेहरे 

7/1/2025 12:08:11 PM IST

35
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By Sanjana Singh
Munger  : पुलिस कर्मियों की कमी से जूझ रहा बिहार पुलिस में भारी मात्रा में कांस्टेबल की भरती की गई ताकि बिहार पुलिस में कर्मियों की संख्या बढ़िया जाए , जिससे विधि संधारण सहित कई कार्यों में पुलिस की उपस्थिति लोगों के बीच दिखे और जिससे क्राइम कंट्रोल में मदद मिले । इसी सिलसिले में आज मुंगेर पुलिस लाइन में डीआईजी राकेश कुमार और एसपी सैयद इमरान मसूद की मौजूदगी में 330 नव नियुक्त पुलिस कर्मियों का परंपरागत परेड के बाद नियुक्ति पत्र डीआईजी  और एसपी ने बांटा। डीआईजी  राकेश कुमार ने बताया कि आज मुंगेर में जहां 330 पुलिस कर्मियों को परेड के बाद नियुक्ति पत्र बांटा गया तो मुंगेर रेंज के अन्य जिलों में 990 पुलिस कर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटा गया ।अब ये सभी चयनित प्रशिक्षण केंद्रों में जाकर  प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे । 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट