Date: 04/07/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

गोला मुरी मार्ग के गोमती नदी पुलिया की जर्जर स्थिति को देखते हुए सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने रामगढ़ उपायुक्त को पत्र लिखा

7/3/2025 5:56:14 PM IST

38
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By- Vikash 
 
Ramgad : सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता कर गोला मुरी मार्ग के डभातू के समीप स्थित क्षतिग्रस्त गोमती नदी पुलिया की भयावह स्थिति को देखते हुए गहरी चिंता व्यक्त की है। चिंता जताते हुए उन्होंने रामगढ़ उपायुक्त को पत्र लिखा है। जिसमें कहा है कि इस पुल पर तत्काल भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई जाए। ताकि किसी भी प्रकार की जान-माल की हानी से बचा जा सके। ग्रामीणों के अनुसार यह पुल सैकड़ों वर्ष पुराना है। इस पुल से होकर बरलंगा, मुरी होते हुए पश्चिम बंगाल के झालदा सहित अन्य शहरों का जोड़ने का एकमात्र प्रमुख मार्ग है। ऐसे में इस पुलिया का क्षतिग्रस्त हो जाना क्षेत्र के आर्थिक गतिविधि को भी कमजोर कर रहा है। गोला के डेली मार्केट को सब्जी निर्यात के लिए सर्वोत्तम माना जाता है। यहां से व्यापारी झारखंड, बंगाल, बिहार, उड़ीसा सहित अन्य प्रदेशों में सब्जी का निर्यात करते हैं। ऐसे में गोला से बंगाल तक सब्जी ले जाने वाले व्यापारियों को भी इस पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने से काफी मसक्कत करनी पड़ रही है। सांसद प्रतिनिधि ने अपने पत्र में बताया कि गोला-मूरी सड़क पर स्थित यह पुल काफी जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है। पुल में कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और उसका स्ट्रक्चर भी कमजोर हो गया है। इसके बावजूद रोजाना सैकड़ों की संख्या में भारी वाहन इस पुल से गुजरते हैं। जो कि किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण देने जैसा है। उन्होंने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि गोला-मूरी मार्ग से होते हुए रांची, जमशेदपुर, पश्चिम बंगाल और अन्य क्षेत्रों की ओर प्रतिदिन सैकड़ों भारी वाहन आवाजाही करते हैं। इससे पुल पर लगातार दबाव बढ़ रहा है और इसके किसी भी दिन धराशायी होने की आशंका प्रबल है। सांसद प्रतिनिधि ने उपायुक्त से अनुरोध किया है कि पुल के मरम्मत या पुनर्निर्माण होने तक तत्काल प्रभाव से भारी वाहनों (थ्री एक्सल से ऊपर) के आवागमन पर रोक लगाई जाए ताकि कोई बड़ा हादसा न हो। सांसद प्रतिनिधि ने पत्र की प्रतिलिपि जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी गोला को भी भेजी गई है। ताकि इस पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। वार्ता में सुरज वर्मा, महेंद्र प्रसाद, उत्तम कुशवाहा और अन्य मौजूद रहे। 
 
रामगढ से कोयलांचल लाइव के लिए दिलीप करमाली की रिपोर्ट