Date: 04/07/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सही वोटर ही मतदान करें को लेकर बिहार में शुरू हुआ मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम

7/3/2025 3:57:23 PM IST

25
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : विधानसभा चुनाव के पहले फर्जी वोटरों को हटाने के लिए मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू हो चुका है। इसको लेकर मुंगेर बेलन बाजार स्थित संयुक्त सर्वदलीय समिति के संजय केसरी,मोहम्मद जफर अहमद, अब्दुल्ला बुखारी, फैसल अहमद रूमी ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा। मौके पर कहा गया कि निर्वाचन आयोग इस बिहार के विधानसभा चुनाव के पहले फर्जी वोटरों को हटाने के लिए मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू किया है।जिससे सही वोटर ही मतदान कर सके । लेकिन इसके लिए जो समय निर्धारण किया गया है वह काफी कम है । सर्वदलीय  समिति के सदस्यों ने कहा कि  बिहार में अब कुछ ही दिनों में बिहार में बाढ़ जैसे हालात होने वाला है । बाढ़ से लोग घर  बार छोड़कर बाहर चले आते हैं । लोगों को प्रमाण पत्र बनाने में co, bdo के कार्यालय के चक्कर लगाने होंगे जबकि बाढ़ के समय में सरकारी कार्यालय का क्या हाल रहता है यह सरकार भी जानती है । इसके अलावा पवित्र  सावन का महीना  भी है, लगभग बिहार के हिंदू भाई सावन मे में तीर्थ पर रहते हैं ।  ऐसे में कम समय में सभी का सत्यापन हो पाना संभव नहीं है. यह पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए जो समय दिया गया है वह काफी कम है । समिति के सदस्य संजय केशरी ने कहा कि अगर मतदाता गहन पुनरीक्षण करवाना था तो यह लोकसभा चुनाव के पहले या चुनाव के तुरंत बाद क्यों नहीं करवाया गया। यह विधानसभा चुनाव  के पहले क्यों कराई जा रही है । इसमें राजनीतिक साजिश नजर आ रही है । 
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट