Date: 04/07/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

वेल्डिंग दुकान में अचानक विस्फोट से क्षेत्र में मचा हड़कंप,एक घायल 

7/4/2025 11:57:10 AM IST

18
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By Sanjana Singh
Jamshedpur : बर्मामाइंस थाना स्थित मिल एरिया वेल्डिंग दुकान में काम के दौरान एक बड़ी घटना घट गई,जहां वेल्डिंग सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गई, जिसमे एक व्यक्ति घायल हो गया,जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। धमाका इतना ज़ोरदार था कि पास खड़े ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के वक्त सिलेंडर से वेल्डिंग का काम कर रहा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से टाटा मेन हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही बर्मामाइंस पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी प्रारंभिक जांच पड़ताल के क्रम में पाया गया कि काम के दौरान सुरक्षा उपकरणों की अनदेखी की गई जिसकी वजह से यह घटना घटी, फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच कर रही हैं।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट