Date: 13/09/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

चुनाव आयोग देशभर में कराएगा SIR, 2026 चुनाव से पहले राज्यों को दिए निर्देश

9/13/2025 12:49:07 PM IST

24
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
बिहार के बाद चुनाव आयोग अब पूरे देश में SIR कराने जा रही है. आयोग ने पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों में SIR कराने की मांग वाली याचिका पर हलफनामा दायर किया. याचिका में कहा गया कि आयोग एसआईआर को लेकर सभी राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों (CEO) को तैयारी करने के निर्देश दे चुका है। 
देशभर में SIR के लिए 1 जनवरी 2026 की तारीख को आधार (कट-ऑफ डेट) माना गया है और उसी के आधार पर सारी तैयारियां चल रही हैं. आयोग ने कहा कि एसआईआर कराने की जिम्मेदारी और अधिकार आयोग के पास है. दरअसल, साल 2026 में असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले आयोग इन राज्यों में एसआईआर कराएगी। 
 
 
बिहार में आई चुनौतियों का रखा जाएगा ध्यान
चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि हाल ही में बिहार में हुए SIR में जो चुनौतियां सामने आई हैं, उन्हें बाकी के राज्यों में एसआईआर करते समय ध्यान में रखा जाएगा. बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एसआईआर के दौरान अपनाए गए अपनी प्रक्रियाओं और बाधाओं के बारे में आयोग को बताया, ताकि दूसरे राज्यों में होने वाली एसआईआर में किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े और वहां बिना किसी चुनौती के एसआईआर को पूरा किया जा सके। 
 
मुख्य चुनाव अधिकारियों के साथ की थी बैठक
चुनाव आयोग ने हाल ही में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य चुनाव अधिकारियों (CEO) के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने अलग-अलग राज्यों में होने वाले एसआईआर को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही इस बैठक में आगे आने वाले विधानसभा चुनाव को सही ढंग से कराने पर भी जोर दिया गया। 
 
बता दें कि चुनाव आयोग ने सबसे पहले बिहार में मतदाता सूची की गड़बड़ी को ठीक करने के लिए एसआईआर कराने का निर्णय लिया था. इसके बाद आयोग ने कहा था कि वह देश भर में एसआईआर करवाएगा. आयोग के इस निर्णय की विपक्षियों द्वारा काफी आलोचना की गई. विपक्षी पार्टियों का कहना था कि बीजेपी इस एसआईआर से वोट चोरी करना चाहती है और कई लोगों से उनके वोट देने के अधिकार को छीनना चाहती है, जिसके बाद यह विवाद कोर्ट पहुंच गया था। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क