Date: 30/12/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जे एम एम महानगर कमेटी ने शहर के मनईटांड छठ तालाब के पास सड़क में घटिया गुणवत्ता पर भाजपा को घेरा 
 

9/12/2025 4:49:01 PM IST

102
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : राज्य की सत्ताधारी झामुमो शहर के मनईटांड छठ तालाब के पास बन रही सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करते हुए भाजपा को घेरने का प्रयास किया गया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) महानगर कमेटी ने आज इस मामले में कड़ा विरोध दर्ज कराया है। झामुमो की महानगर कमेटी की प्रवक्ता नीलम मिश्रा ने बिल्कूल पी एम के तर्ज पर  कहा कि धनबाद विधायक किसका ,सांसद किसका तो आप हीं यहां का लूट खसोट किसका ? इस अवसर पर एक अन्य झामुमो महिला कमेटी की प्रतिनिधि सहित अन्य ने भी अपने सम्बोधन में भाजपा के खिलाफ  कई संगीन आरोप लगाया साथ हीं कहा कि  सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे लोगों को जल्द ही परेशानी का सामना करना पड़ेगा। कमेटी ने इस मामले में संबंधित विभाग से तत्काल जांच कराने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ हीं यह चेतावनी भी दी है कि अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा। इस दौरान काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता सहित स्थानीय लोग भी उपस्थित थें। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क