Date: 08/07/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मादक पदार्थ के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाई,3 गिरफ्तार

7/8/2025 10:56:36 AM IST

40
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By Sanjana  Singh
Munger  : मादक पदार्थ के कारोबार के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाई, एसपी के निर्देश पर सदर डीएसपी अभिषेक आनंद ने वासुदेवपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार के साथ वासुदेवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग अलग स्थानों पर छापेमारी की। चंडिका स्थान के समीप स्थित सामुदायिक भवन में छापेमारी के दौरान 4.85 ग्राम स्मैक के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तार धंधेबाजों में चंडीस्थान निवासी सचिन कुमार और टीकारामपुर धौताल महतो टोला निवासी आनन्द कुमार शामिल है। हालांकि छापेमारी के दौरान दो धंधेबाज सामुदायिक भवन के पीछे के गेट से भागने में सफल रहे। जिसकी पहचान कर लिए जाने का दावा पुलिस कर रही है। वहीं शंकरपुर में गांजा कारोबार की पुख्ता सूचना पर पुलिस टीम ने  एक घर की घेराबंदी कर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर से 16.32 किलोग्राम गांजा के साथ 01 डिजिटल तराजू और 02 लाख 71 हजार रुपया नगद बरामद किया। गांजा कारोबारी खगड़िया जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मथार निवासी धीरज कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ ही दो विधि विरूद्ध किशोर को भी पुलिस ने मौके से पकड़ा। हालांकि पुलिस की छापेमारी के दौरान मौके से एक धंधेबाज फरार होने में कामयाब रहा। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि स्मैक व गांजा के साथ गिरफ्तार तीनों धंधेबाज के विरूद्ध वासुदेवपुर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। जबकि पकड़ाए दो विधि विरूद्ध किशोर को जेजे बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट