Date: 07/07/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 बिना हेलमेट पकड़े गए युवको ने थाना में किया मारपीट,कई पुलिसकर्मी घायल  

7/7/2025 10:25:57 AM IST

13
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By Sanjana Singh 
Munger :  वाहन जांच के दौरान  मुफस्सिल थाना का वाहन थाना में प्रवेश करने के लिए इंडीकेटर दिया. तभी एक मोटर साइकिल सवार इंडीकेटर को दरकिनार करते हुए रांग साइड से निकल गया । जिसके बाद पुलिस ने वाहन से पीछा कर मोटर साइकिल को रोका । पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर पचरूखी गांव निवासी रवि कुमार सिंह का पुत्र मोहित कुमार और रोहित कुमार है । पुलिस ने रांग साइड और बिना हेलमेट वाहन चलाने को लेकर दोनों को डांटा, जिस पर दोनों ने कहा कि आप फाइन काटिये, बहस नहीं करें । जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने दोनों को पकड़ कर मोटर साइकिल सहित थाना लाया । जहां पर एक पुलिसकर्मी से दोनों भाईयों का बहस हो गया और दोनों के बीच मारपीट होने लगा । दोनों भाई और पुलिसकर्मियों के बीच थाने में जमकर फाइटिंग होने लगी । फाइटिंग दौरान धक्का देने पर एसआई भोला सिंह गिर पड़े ।  जिसमें उनके दाहिने हाथ की हथेली टूट गयी । थानाध्यक्ष को भी धक्का देकर गिरा दिया गया ।  जिसमें उसके छाती और कमर में चोटे आई । जबकि एसआई चंदेश्वर सिंह आजाद, चालक सिपाही आनंद राज, चौकीदार रघुनाथ सिंह को भी मारपीट के दौरान अंदरूनी चोटे आई है. इस दौरान पुलिस की पिटाई में दोनों भाई को भी गंभीर चोटे आयी है. पुलिसकर्मियों ने दोनों भाईयों को पकड़ कर हाजत में बंद किया. जिसके बाद घायल पुलिसकर्मी इलाज के लिए सदर अस्पताल इलाज कराने पहुंचे । 
मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह के बयान पर थाने में इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज किया गया है । दोनों पे थाना में जमकर हंगामा करने ळ और पुलिस पदाधिकारियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है ।  वहीं  घटना को ले घायल जिसका हाथ टूट गया सब इंस्पेक्टर भोला सिंह ने बताया कि चालान काटने को ले दोनो पुलिस से बहस करने लगे और समझाने पर दोनों पुलिस के साथ ही भीड़ गए । जिसमें उनका हाथ टूट गया और अन्य पुलिस कर्मियों को चोट आई । काफी देर तक थाना परिसर में अफरा तफरी का माहौल बना रहा ।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट