Date: 16/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जब तक जमीन आदिवासियों  के पास रहेगा लोग ऐसे ही लात और जूता खाते रहेंगे : जयराम 
 

7/13/2025 6:34:48 PM IST

68
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रमुख जयराम महतो आज जमशेदपुर पहुंचे. जहाँ माइकल जॉन ऑडिटोरियम में महासम्मेलन का आयोजन किया गया। जनता से सीधे रूबरू हुए उधर इस मौके पर सैकड़ो युवाओं ने झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा का दामन थामा।  उधर जनता की समस्या सुनने के बाद अपने कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करते हुए विधायक जयराम महतो ने कहा कि  झारखंड में जब तक जमीन आदिवासियों  के पास रहेगा लोग ऐसे ही लात और जूता खाते रहेंगे। उद्योगपति आदिवासियों के जमीन को अपने कब्ज में करता रहेगा।  इसलिए हमने पहले ही कहा था की हर आदिवासी चार बच्चा पैदा करें दो क्रांतिकारी हो ताकि डटकर मुकाबला कर सके।  उन्होंने सरकार पर भी टिप्पणी की कहा कि सरकार लाचार है गुंडा के सामने राज्य में गुंडाराज चल रहा है।  यह सरकार मुख्य दर्शक बनकर देख रही  है। जरूरत है राज में काउंटर आंदोलन की ताकि आदिवासियों का अस्तित्व बच सके उनके जमीन को बचाया जा सके।  अगर भूगोल ही नहीं रहेगा तो भाषा क़ो बचाकर क्या करेंगे।  वैसे इन्होंने ऐलान किया है कि हर आदिवासी एक साढ़ पैदा करें ताकि आंदोलन में वह बढ़कर भाग ले और अपनी संपत्ति को बचा सके।
 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट