Date: 16/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

झमाडा में सिटी हेल्थ कॉर्डिंनेशन कमिटी की मीटिंग में उठें कई ज्वलंत मुद्दे 

3/26/2025 7:24:45 PM IST

98
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : झमाडा कार्यालय के सभागार में आज झमाडा एमडी सह नगर आयुक्त रविराज शर्मा की अध्यक्षता में सिटी हेल्थ कॉर्डिंनेशन कमिटी की मीटिंग हुईं।  इसमें  अप्रैल माह तक सहियाओं का चयन, महिला आरोग्य समिति का गठन के साथ साथ ई - संजीवनी की सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि ई-संजीवनी, भारत सरकार की एक टेलीमेडिसिन सेवा है।  जो स्मार्टफोन के माध्यम से डॉक्टरों और विशेषज्ञों तक आसान पहुँच प्रदान करती है जिससे दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी मुफ्त में स्वास्थ्य परामर्श मिल सकता है।  रविराज शर्मा ने मिडिया को बताया कि बायोमेडिकल वेस्ट प्लांट भी लगाने की तैयारी है।  वर्तमान में निगम क्षेत्र के कचरे में बायोवेस्ट मिल जाया करता है जोकि सही नहीं है।  स्वास्थ्य विभाग से बायोमेडिकल वेस्ट का डेटा माँगा गया है ताकि प्लांट लगाने के प्रोसेस में आगे बढ़ सकें। उन्होंने बताया किसिंदरी और केंदुआडीह में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र यानी यूसीएचसी में युवा मैत्री केंद्र व एडोलसेंट फ्रेंडली क्लीनिक शुरू करने का निर्णय लिया गया है जिसमे 10 से 19 वर्ष के किशोर और किशोरियों को चिकित्सीय सेवा, परामर्शी सेवा और रेफरल सेवा उपलब्ध कराई जायेगी।
 
 
धनबाद से  कोयलांचल लाइव के लिए मनोज की रिपोर्ट