Date: 16/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 सोमवारी को रत्नेश्वर महादेव मंदिर में बेलपत्र एवं जलाभिषेक कर सर्वमंगल की कामना की

7/14/2025 3:15:57 PM IST

34
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin  
 
Munger  : मुंगेर जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूरी पर अवस्थित रणगांव स्थित श्रीश्री 108 बाबा रत्नेश्वर मंदिर अति प्राचीन शिव मंदिरों में से एक है। बाबा रत्नेश्वर के बारे में धारणा है कि बाबा की अराधाना करने वालों को कुष्ठ रोग से मुक्ति मिल जाती है। यही कारण है कि सालों भर  कुष्ठ रोगी बाबा रत्नेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करते देखे जाते हैं। सावन की पहली सोमवारी पर यहां भक्तों की आपार भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह होते ही भक्त यहां पहुंचने लगे। शिवलिंग पर फूल-बेलपत्र चढ़ाए एवं जलाभिषेक कर सर्वमंगल की कामना की। रत्नेश्वर धाम हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजता रहा। कई भक्त सोमवरी व्रत में भी रहे। सबसे अधिक भीड़ महिलाओं की रही। अधिकांश महिलाएं सोमवारी व्रत में रहकर पूजा के लिए रत्नेश्वर धाम पहुंची थी। महिलाओं ने शिवलिंग पर बेलपत्र, फूल,धतूरा चढ़ाकर पूजा की। किसी ने शिवलिंग का दूध से तो किसी ने गंगाजल से अभिषेक किया। बाबा रत्नेश्वर के बारे में बाबा पर आस्था रखने वाले भक्तजनों का मानना है कि बाबा का सच्चे मन से पूजा-अर्चना करने से सारे कष्टों का निवारण होता है।बाबा के दरबार में पूजा करने के लिए रोज भक्तों का तांता लगा रहता है। तो सावन की पहली सोमवार को विशेष पूजा करने को लेकर मंदिर में भक्तों की भीड़ भारी तादाद में होता ती है।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए इम्तियाज खान की रिपोर्ट