Date: 31/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सूचना एवं जन संपर्क विभाग की लूटी गई प्रचार प्रसार वाहन 8 घंटे मेँ हुई बरामद, साहब का हो रहा जयजयकार 

7/13/2025 5:38:22 PM IST

864
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikas
 
Koderma : कोडरमा सूचना एवं जन संपर्क विभाग के प्रचार प्रसार के गायब हुई प्रचार वाहन को कोडरमा पुलिस ने महज 8 घंटे के अंदर मामले को उद्भेदन किया, थाने कैंपस मेँ खड़ी ये वही सूचना एवं जन संपर्क विभाग के प्रचार प्रसार वाहन है जो शनिवार को जिले के गाँवों मेँ घूम घूम कर प्रचार प्रसार कर रही थी, लेकिन  जब ये प्रचार प्रसार वाहन कोडरमा के फरेंदा जा रही थी इसी बीच जब वाहन के चालक और उसके सहयोगी सरहुल मैदान के पास रोककर किसी होटल मेँ भोजन करने लगे इसी बीच कुछ वाहन चोरो के एक गिरोह ने  प्रचार प्रसार वाहन के चालक और सहयोगी के साथ मारपीट करते हुए प्रचार प्रसार वाहन लेकर फरार हो गए।  सरकारी कार्य मेँ लगे इस वाहन के लुटे जाने के खबर जंगल के आग की तरह फ़ैल गई।  घटना की सूचना प्रचार प्रसार वाहन के चालक ने कोडरमा पुलिस को दी।  सूचना पर कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने एक टीम गठित किया जिसका नेतृत्व एसडीपीओ कर रहे थे गठित टीम के सदस्यों ने महज 8 घंटे के अंदर ही 3 अपराधियों को वाहन एवं मोबाइल के साथ रामगढ़ के मांडू से गिरफ्तार किया।  इस मामले मेँ एसपी कोडरमा ने बताया की 3 लोगो की गिरफ्तारी हो चुकी है और 1 अपराधी की गिरफ्तारी बाकी है एसपी ने ये भी बताया की इस कांड के उद्भेदन मेँ लगे पदाधिकारियों को 1500 रुपये और पुलिस कर्मियों को 1000 रुपये रिवॉर्ड के तौर पर दिए गए है। 
 
 
कोडरमा से कोयलांचल लाइव के लिए मनीष राज सिंह की रिपोर्ट