Date: 17/07/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अत्याधुनिक सुविधा से लैस 650 बेड वाले महाबोधि अस्पताल का राज्यपाल ने किया उद्घाटन  
 

7/16/2025 1:09:51 PM IST

34
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By Sanjana  Singh
Gayaji  : शेरघाटी अनुमंडल के गोपालपुर में भव्य महाबोधि हॉस्पिटल का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहमद खान के द्वारा किया गया ,वही इस मौके पर अस्पताल भवन का उद्घाटन  रिमोट कंट्रोल दबाकर किया गया, वही इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल औऱ शिक्षा विद खान सर  सहित कॉलेज के नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर  मौजूद थे। इस महाबोधि अस्पताल में कुल 650 बेड है, एक्स-रे ,सीटी स्कैन सहित जांच की सूबिधा अस्पताल में मौजूद है वही आने वाले दिनों में यहां मेडिकल कॉलेज भी खोला जाएगा इसके लिए भी प्रयास किया जा रहा है। अस्पताल के चेयरमैन राजेश कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र व विष्णु चरण चिन्ह देकर स्वागत किया।
 
गयाजी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट