Date: 17/07/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

घरबरियाबर गांव में वज्रपात से पिता व पुत्री की हुई दर्दनाक मौत

7/16/2025 7:22:42 PM IST

41
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Koderma  : यहां के  डोमचांच थाना  अंतर्गत घरबरियाबर गांव में खेत में काम कर रहे एक पिता व उसकी पुत्री की वज्रपात से दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक की पहचान घरबारियाबर निवासी 40 वर्षीय बासुदेव साव पिता नारायण साव व उनकी 15 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी के रूप में की गई है। घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन ने बताया कि उक्त घटना बुधवार के अपराह्न करीब 4 बजे की है। जब बासुदेव साव अपनी पत्नी व पुत्री के साथ खेत में धान के रोपाई में जुटे हुए थे। इसी बीच बारिश आ जाने के कारण बासुदेव साव व उनकी पुत्री खुशी खेत से बाहर पानी से बचने हेतु छाता खोलकर उसके नीचे बैठ गए। इसी बीच अचानक से जोरदार गर्जन के साथ बिजली कड़की और वज्रपात हुई। जिसकी चपेट में दोनों पिता व पुत्री आ गए और बुरी तरह से झुलस गए। जिसे वहां मौजूद लोगों की मदद से आनन फानन में सदर अस्पताल लाया गया। जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके पश्चात दोनों के शव का पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को सौंपने की तैयारी चल रही है। इधर घटना के पश्चात मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
 
 
कोडरमा से कोयलांचल लाइव के लिए मनीष राज की रिपोर्ट