Date: 17/07/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

डाकघर में तकनीकी अपग्रेडेशन को लेकर 21 को IT 2.0 के लिए बंद रहेगी विभिन्न सेवाएं
 

7/16/2025 4:06:51 PM IST

38
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : भारत सरकार के संचार मंत्रालय के अधीन डाक विभाग की ओर से देश भर में अत्यधिक IT 2.0 परियोजना लागू किया जा रहा है इस डिजिटल परिवर्तन के अंतर्गत धनबाद मंडल धनबाद के अंतर्गत आने 
IT 2.0 प्रणाली का कार्यान्वन किया जा रहा है इस प्रक्रिया के सफल क्रियान्वयन 21 जुलाई 2025 को धनबाद मंडल के सभी डाकघर में नो ट्रांजैक्शन नो डे घोषित किया गया है। दिन डाकघर में निम्न सेवाएं अस्थाई रूप से उपलब्ध नहीं रहेगी
 
 मसलन :
बचत और डाक जाम से संबंधित लेनदेन
मनी ऑर्डर पार्सल रजिस्ट्री स्पीड पोस्ट बुकिंग
डाक बीमा (PLI/RPLI), पेंशन भुगतान
किसी भी प्रकार की ग्राहक सेवा काउंटर गतिविधियां
यह अस्थाई असुविधा IT 2.0 प्रणाली के तकनीकी अपग्रेडेशन एवं डाटा माइग्रेशन के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक है। यह परिवर्तन डाक विभाग की सेवाओं को और अधिक डिजिटल आधुनिक और नागरिकों के अनुकूल बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है ग्राहकों को 21 जुलाई 2025 को हो रही सुविधा के लिए खेद है।
 
महत्वपूर्ण जानकारी :
 
22 जुलाई 2025 मंगलवार से डाकघर में सामान्य कार्य प्रणाली पुनः आरंभ हो जाएगी
यह सुविधा केवल एक दिन के लिए दिनांक 21 जुलाई 2025 को धनबाद मंडल के अंतर्गत पड़ने वाले सभी डाकघरों में होगी।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क