Date: 04/09/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के लिए महाअभियान का उद्घाटन

7/16/2025 4:37:00 PM IST

104
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Sindri  : सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी में अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के लिए महाअभियान का उद्घाटन समारोह आज आयोजित किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि कमलकांत पाठक( प्राचार्य सिंदरी कॉलेज सिंदरी )महेंद्र यादव (कोषाध्यक्ष) सुनील कुमार पाठक (प्राचार्य) डॉ भास्कर झा ( वरिष्ठ आचार्य) संस्कृति ज्ञान महाभियान प्रमुख रागेश प्रसाद सिंह एवं पंकज तिवारी के साथ पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित था। मौके पर कमल कांत पाठक ने कहा कि भारतीय संस्कृति अमूल्य रत्नों का खजाना है। जो जीवन जीने की कला सिखलाता है।संस्कृति ज्ञान पुस्तक भारत के अमूल्य संस्कृति को पोषण दे रही है। सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ने वाले भैया बहन संस्कारी और अनुशासित होते हैं।सुनील कुमार पाठक ने कहा कि विद्या भारती 25000 विद्यालयों का संचालन कर रही है ।जहां छात्र छात्राओं को संस्कृति ,संस्कार के साथ आधुनिक शिक्षा प्रदान की जाती है। संस्कृति  ज्ञान पुस्तक हमारे गौरवशाली इतिहास, सामाजिक मूल्यों एवं संस्कृति से अभिभावक भैया बहनों को अवगत कराती है ।इसमें कक्षा तृतीय से द्वादश के भैया बहनों अभिभावकों के साथ समाज के प्रत्येक व्यक्ति सहभागी ले सकते हैं। 16 से 30 जुलाई तक संस्कृति ज्ञान महाअभियान पूरे भारत में चलाया जाएगा । डॉ०भास्कर झा ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि संस्कृति ज्ञान पुस्तक हमारे समाज को आध्यात्मिक दिशा प्रदान करती है । हम पुनः विश्व गुरु के सिंहासन पर विराजमान होंगे ।
 
 
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम पांडेय की रिपोर्ट