Date: 31/07/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ED ने अनिल अंबानी के 50+ ठिकानों परचौकस छापेमारी की, ₹3,000 करोड़ Yes Bank घोटाले की गुत्थी सुलझाने को PMLA के तहत बड़ा अभियान

7/24/2025 2:05:06 PM IST

62
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By – Vikash 
 
Mumbai : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज अनिल अंबानी और उनके रिलायंस अनिल अंबानी ग्रुप (RAAGA) से जुड़े लगभग 35 परिसरों में छापेमारी की, जिसमें मुंबई और दिल्ली दोनों में 50 से अधिक कंपनियों और लगभग 25 व्यक्तियों के ठिकानों को तलाशी दी गई। यह कारवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की गई, और यह मामला दो CBI एफआईआर्स और SEBI, एनएचबी, NFRA, बैंक ऑफ बड़ौदा सहित अन्य संस्थाओं से मिली सूचनाओं पर आधारित है । ED का आरोप है कि 2017–19 के बीच Yes Bank से लगभग ₹3,000 करोड़ के कर्ज को फर्जी कंपनियों और ग्रुप की अन्य इकाइयों में डायवर्ट कर दिया गया; साथ ही, ऋण मंजूरी से पहले बैंक पर प्रभाव डालने के लिए पैसे ट्रांसफर किए जाने की भी संभावनाएं जांच की जा रही हैं। जिसमें बैंक अधिकारियों और Yes Bank प्रमोटरों को कथित रूप से रिश्वत देना शामिल है। प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला कि कई मामलों में क्रेडिट स्वीकृति दस्तावेज (CAM) बैक‑डेटेड थे और वित्तीय स्थिति कमजोर कंपनियों को बिना उपयुक्त दस्तावेज़ या समुचित जोखिम मूल्यांकन के ऋण दे दिए गए। यह एक व्यवस्थित योजना थी। जिससे सार्वजनिक धन के हेराफेरी की आशंका है, और ED अब इस जाल के तारों को विस्तार से खोज रही है।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क