Date: 31/07/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

भारत रूस व्यापार, रूस से S‑500 एयर डिफेंस सिस्टम की खरीद पर आधिकारिक बातचीत शुरू

7/28/2025 4:32:34 PM IST

31
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By – Vikash 
 
Delhi : भारत ने रूस से S‑500 एयर डिफेंस सिस्टम की खरीद पर आधिकारिक बातचीत शुरू कर दी है, यह निर्णय विशेष रूप से ऑपरेशन सिंदूर में S‑400 प्रणाली की प्रभावशाली सफलता के बाद लिया गया है, जहाँ S‑400 ने पाकिस्तानी Saab 2000 AWACS को हवाई सीमा के भीतर ही मार गिराकर रणनीतिक बढ़त दिलाई थी । S‑500 को S‑400 की अगली पीढ़ी का प्रणाली माना जाता है, जिसकी रेंज 600 किमी तक और रडार कवर 200 किमी ऊँचाई तक है, यह प्रणाली स्टील्थ विमानों, हाइपरसोनिक मिसाइलों और बैलिस्टिक मिसाइलों का मुकाबला कर सकती है। रूस ने इस प्रणाली की संयुक्त स्थानीय उत्पादन की पेशकश भी की है, जिससे भारत “Make in India” पहल के अंतर्गत इसे देश में बनाने का प्रस्ताव विचाराधीन है, हालांकि डील के लिए रूस के उच्च नेतृत्व की मंजूरी आवश्यक होगी। यह कदम भारत की रक्षा स्थिति को मजबूती देगा और उसे संभावित भविष्य की चुनौतियों,  विशेषकर पाकिस्तान और चीन की वातावारणीय-एयर हमलों से, सुरक्षित रखने में सक्षम बनाएगा।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क