Date: 01/08/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

श्रद्धा व भक्ति में सराबोर रही मुंशी प्रेमचंद जयंती पर भोजपुरी सरधा  मंच की राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी

7/31/2025 4:56:51 PM IST

81
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी सावन और शिव को एवं मुंशी प्रेमचंद की एक साथ 146वीं जयंती के रूप में मनाया गया । यह कार्यक्रम भोजपुरी सरधा मंच का राष्ट्रीय मासिक राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी के रूप में आयोजित हुई । इसकी शुरूआत भजन सम्राट पं अनिल पाठक जी के सरस्वती वंदना से हुई । पुनः मातृ शक्ति की ओर से सरस्वती वंदना रिंकू दुबे" वैष्णवी" ने किया। तत्पश्चात राष्ट्र को समर्पित भोजपुरी काव्य गोष्ठी सावन की बहारों से लेकर शिव भक्तों की कांवड यात्रा बोल बम के जयकारे से प्रारंभ होकर सभी कवियों ने कलम सम्राट मुंशी प्रेमचंद पर अपनी एक से बढ़कर एक रचना से उपन्यास सम्राट को श्रद्धा सुमन अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता वयोवृद्धि भोजपुरी भाषा विद व पूर्व प्राचार्य जगदीश नारायण ओझा ने की। बतौर मुख्य अतिथि भोजपुरी कवि श्याम कुंवर भारती जी ने विशेष अतिथि के रूप में नीरज पप्पू जी ,डॉ नीरा प्रसाद भी उपस्थित थी । संस्था के महासचिव संतोष ओझा प्रभाकर ने सभी भोजपुरी भाषा के कवियों को कवित्रियों को का स्वागत किया। देशभर के 32 कवियों ने कार्यक्रम में शिरकत कर कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी को अपनी शब्दांजलि अर्पित की।  जिन कवियों की बेहतरीन प्रस्तुति हुई उसमें प्रमिला श्री तिवारी, गंगा प्रसाद यादव, आत्रेय श्याम कुंवर भारती, डॉ नीरा प्रसाद नीरजा, पत्रकार उमेश तिवारी, सरिता पांडेय, सुमन मिश्रा, राघव पांडेय, अंशुमन शेखर ओझा, ममता पांडेय, संतोष ओझा, रिंकू दुबे "वैष्णवी" की इस रचना विभिन्न रचनाओं ने खूब तालियां बटोरी। मान अपमान सगरो  चिंता छोड़, करम निभवलें लिखनिहार बन के दिनकर रूप, अमर लेखनी हो गईल प्रेमचंद के नाम, जब तक ई धरती रही चमकी उनका रूप। व सभी कवियों ने मुंशी प्रेमचंद को अपनी सर्वश्रेष्ठ भोजपुरी रचना  की प्रस्तुति दी। जबकि ममता पांडेय ने भोजपुरी कजरी के प्रस्तुति से लोगों को खूब लुभाया । इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष डॉ शैलेश सिंह" शौर्य" ने कहा कि संस्था  मुंशी प्रेमचंद जी को भारत रत्न देने की माँग महामहिम राष्ट्रपति से करती है। सभी के अंत में आभार व्यक्त की संस्था की अध्यक्ष प्रमिला तिवारी ।कार्यक्रम संचालन संस्था के संस्थापक आचार्य संजय सिंह 'चंदन' ने किया।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क