Date: 01/08/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सड़क के बीच दो वर्षों से लगी बांस ने बढ़ाई जन परेशानी, विधायक आक्रोशित  

7/31/2025 4:56:51 PM IST

59
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : जमशेदपुर के साकची से एग्रिको जाने वाली रोड और काशीडीह की ओर मुड़ने वाली रोड की चौड़ाई कम होने के कारण दिन प्रति दिन लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही है। वही बीच सड़क में अस्थाई रूप से पिछले दो वर्षों से बांस बीच में लगाई गई है। जिसके कारण हमेशा जाम की स्थिति रहती है। इस मामले को लेकर जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू काफी आक्रोशित है।उनका कहना है कि हमने डीसी एवं एसएसपी से मिलकर बातचीत की है। टाटा स्टील के पदाधिकारी से भी बातचीत की है। सभी को हमने लिखित रूप से लेटर भी दिया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। रोड को उससे पहले तक चौड़ा किया गया है, लेकिन वहां से रोड सिंगल ही है। जिसके कारण कई दुर्घटनाएं भी होती है। पिछले दो दिन पहले कम जगह के कारण एक डंपर नाला में चक्का फंसकर उलट गया था।वही  पूर्णिमा साहू ने कहा कि यह टाटा स्टील के क्षेत्र में आता है।उनसे हमने जब कहा कि सीएसआर फंड के तहत इसे जल्द से जल्द बनाएं। उन्होंने कहा कि एक छोटे से काम के लिए आपके पास पैसा नहीं है, तो फिर आप झामुमो एवं कांग्रेस गठबंधन के विधायकों को कैसे फुटबॉल और जर्सी आदि देते रहते हैं। हमारे कहने पर तो आपने न कराटे वाली महिलाओं को किट दिया, ना मैट दिया।ना फुटबॉल बच्चों के लिए प्रदान किया, जबकि मैंने लिखकर दिया था। पूर्णिमा साहू ने कहा है कि अगर जल्द से जल्द इस पर निर्णय नहीं लिया गया तो 7 अगस्त से हम यहां धरने पर बैठने को मजबूर हो जाएंगे।
 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट