Date: 02/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

लायंस पब्लिक स्कूल की बस से अधेड़ व्यक्ति की मौ-त, उचित मुआवजे को ले परिजन धरने पर

8/1/2025 3:46:30 PM IST

182
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Sindri : लायंस पब्लिक स्कूल की बस से टक्कर मारने के कारण मिश्री लाल साव की दुखद मृत्यु हो गई। शव का पोस्टमार्टम के बात मृतक के परिजन शव को लेकर रंगामाटी स्थित लायंस पब्लिक स्कूल के मुख्य द्वार को जाम करके बैठ गए है। परिजनों का मांग है वार्ता करके उन्हें उचित मुआवजा दिया जाय। स्कूल प्रबंधन की ओर से अभी तक पहल नहीं हुई है। मृतक के परिजन को उचित मुआवजा मिले इस मांग के साथ विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता मृतक के परिजन के साथ है, सभी दलों के नेताओं का कहना है कि यदि सम्मानजनक वार्ता नहीं हुई तो हमलोग आंदोलन में जाएंगे। मृतक के परिजन के समर्थन में सीपीएम सिंदरी बलियापुर लोकल कमिटी सचिव विकास कुमार ठाकुर ने कहा कि स्कूल बस से टक्कर होने के कारण मृत्यु हुई है, इसके बावजूद स्कूल प्रबंधन अभी तक कोई वार्ता नहीं कर रही है। स्कूल बस का परमिट फेल है, कागजात सही नहीं है। बस का बीमा भी नहीं है, इसलिए यदि प्रबंधन 50 लाख मुआवजा नहीं देती है तो उस हत्या का मुकदमा चलाया जाएगा। सभी दल के लोग इस मांग पर एकजुट हैं। मौके पर सीपीएम के विकास कुमार ठाकुर, गौतम प्रसाद, सूर्य कुमार सिंह, जेएमएम के रामू मंडल, माले के कृष्ण प्रसाद महतो, सुरेश प्रसाद आदि मौजूद थे।
 
सिंदरी से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम पांडेय की रिपोर्ट