Date: 19/12/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पटना में दो मासूम भाई-बहन को जिंदा जलाया, हत्या का आरोप, पुलिस जांच जुटी 

8/1/2025 2:05:14 PM IST

100
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin 
 
Bihar : दो बच्चों को अपराधियों ने जिंदा जला दिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल किया। लोग आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सजा देने की मांग कर रहे हैं। घर में सो रहे दो बच्चों को अपराधियों ने जिंदा जला दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल किया। घटना पटना जिला के जानीपुर थाना क्षेत्र की है। घटना की सूचना मिलने पर जानीपुर थाना  की पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची। एफएसएल की टीम भी जांच कर रही है। डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है। मृतक बच्चों की पहचान अंजली और अंश के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चों की मां शोभा देवी एम्स में नर्स हैं और पिता पटना चुनाव आयोग के कार्यालय में कार्यरत हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बच्चे स्कूल से घर आए थे और घर में ही सोए हुए थे। तभी घर में अचानक आग लगने की सूचना मिली। कोई कुइच कर पाता तब तक सब कुछ समाप्त हो चुका था। दोनों बच्चे आग के चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। घटना के संबंध में पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे बच्चों की जानबूझकर हत्या की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस समय दोनों बच्चे स्कूल से लौटकर घर आए थे, उस वक्त घर में उसके माता-पिता मौजूद नहीं थे। तभी अज्ञात अपराधी घर में दाखिल हुए और बच्चों को कमरे में बंद कर के घर को आग के हवाले कर दिया। स्थानीय लोगों ने जब घर से धुआं निकलते देखा तो पुलिस को आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलते ही जानीपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।  एफएसएल (फॉरेंसिक) टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आगजनी की घटना कैसे और क्यों हुई।
घटना से आक्रोशित लोग सड़क पर टायर जलाकर कई घंटों तक आगजनी की। पीड़ित पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। घटनास्थल पर पहुंचे फुलवारी शरीफ डीएसपी 2 दीपक कुमार ने बताया कि दो बच्चों को जलाकर मार डालने की बात कही जा रही है। घटनास्थल पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है, घटना की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है, लेकिन पुलिस अपना काम कर रही है। डीएसपी 2 दीपक कुमार ने कहा कि बहुत जल्द आरोपियों की शिनाख्त कर ली जाएगी। पुलिस हर एंगिल से मामले की जांच कर रही है।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क