Date: 03/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

शौच करने गया मजदूर की दरधा नदी में डूबकर मौत, सदमे में परिजन  

8/2/2025 3:45:32 PM IST

38
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jehanabad : जहानाबाद जिला मुख्यालय के बीच से गुजरने वाली दरधा नदी में डूब जाने से एक मजदूर की मौत हो गई। इस घटना के बाद काफी देर तक अफरा तफरी  का माहौल घटनास्थल पर बनी रही। आसपास के लोगों ने भारी मशक्कत के बाद मजदूर के शव को नदी से बाहर लाया । बताया जा रहा है कि मजदूर शौच के लिए नदी के किनारे गया था इस दौरान पैर फिसल जाने के वजह से वह गहरे पानी में चला गया। आसपास के लोग जब डूब रहे मजदूर को निकालने के लिए पहुंचे तो वह गहरा पानी में चला गया था काफी मशक्कत के बाद मजदूर के शव को बाहर निकल गया। इसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा गया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक मो गुलाब जाफरगंज मोहल्ले के रहने वाला बताया जाता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि काफी देर तक प्रशासन के लोगों से गोताखोर बुलाने की मांग की गई बावजूद इसके काफी देर तक गोताखोर नहीं आया तो स्थानीय लोगों ने मजदूर के शव को बाहर निकाला है। जैसे ही इसकी सूचना उसके मोहल्ले जाफरगंज में हुई भारी संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंच गए फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट