Date: 13/12/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

20 वर्ष पहले सिंदरी था ,उसी तरह फिर से सिंदरी में बनेगा खेल का माहौल -- मुकेश चंद्र

08/09/2019

7445

सिंदरी : सिंदरी के कल्याण केन्द्र मैदान  में क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेल महोत्सव में कबड्डी, सर्कल कबड्डी खेल का समापन रविवार को हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन  लिमिटेड सिंदरी के महाप्रबंधक मुकेश चन्द्र कर्ण  तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता सह टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह, सक्षम महिला क्रीड़ा भारती के क्षेत्रीय प्रमुख शकुन्तला मिश्रा, क्रीड़ा भारती के झारखंड राज्य संपर्क प्रमुख कौशल कुमार,कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड के उपाध्यक्ष अंगद सिंह ने" विजेता गोमो " की टीम को शील्ड प्रदान किया वहीं उप विजेता एसएसबीबीएसएस जामाडोवा की टीम को भी पुरस्कृत किया गया।मुख्य अतिथि  मुकेश चन्द्र करण  ने कहा कि खेल के लिए जो 20 वर्ष पहले सिंदरी था उसी तरह  फिर से सिंदरी में खेल का माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। मौके पर विजय सिंह,अरविंद खत्री, गोवर्धन मंडल, संजू महतो, समीर बाउरी , पंकज सिंह,कबड्डी एसोसिएशन के सुन्दर बर्नवाल, प्रिय व्रत परमेश, जयंत, उज्वल साव, अनिल, विकाश, आशीष, सतीश, सुन्दर जीत, रिशु, बिट्टू अमित यादव उर्फ लालू इस आयोजन के सहयोगी थे।

* क्रीड़ा भारती खेल महोत्सव कबड्डी सिंदरी के संयोजक अंगद सिंह ने बताया की कुल 20 टीमों ने भाग लिया था। मैच बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में अंडर 19,17 एवं 14 की टीम खेल रही थी। शनिवार के खेल में अंडर 19 , बालक में एसएसबीएस जामाडोबा, बालिका वर्ग में बीबीकेएस धनबाद, अंडर 14 में बालिका वर्ग में मदर टेरेसा स्कूल सिंदरी एवं बालक वर्ग में कल्याण केन्द्र कबड्डी टीम विजयी बना था जिन्हें समापन के मौके पर सम्मानित किया गया।