Date: 31/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

भतीजे ने चाचा को पेट में मार चाकू, इलाज के लिए तुरंत रेफर किया गया 

8/9/2025 12:58:04 PM IST

69
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aurangabad :औरंगाबाद में भतिजा ने चाचा को पेट में चाकू मार कर खून से लहूलुहान कर दिया है। घटना माली थाना क्षेत्र के सुंदरगंज गांव की है। घायल चाचा की पहचान उसी गांव निवासी बैजनाथ शाव के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि आपसी रंजिश में भतिजा ने चाचा पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे कि वह खून से लहू लुहान हो गए आनंन फानन में परिजनों ने इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया जहां की चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया है । हालांकि घटना के बाद परिजन मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।  फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में छूट गई है। 
 
औरंगाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए रुपेश की रिपोर्ट