Date: 04/09/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मंत्रियों के बीच कैबिनेट के बाहर झगड़ा हो रहा है अभी अंदर झगड़ा होना बाकी है-सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव

8/26/2025 6:09:33 PM IST

89
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Jahanabad : बिहार सरकार के दो मंत्रियों के बीच हुई सड़क पर झडप पर चुटकी लेते हुए जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि अभी मंत्रियों के बीच कैबिनेट के बाहर झगड़ा हो रहा है अभी अंदर झगड़ा होना बाकी है। कैबिनेट होने से पहले जिस तरह से मंत्री अशोक चौधरी एवं विजय कुमार सिंह के बीच झगड़ा हुआ उसे बिहार की जनता देख रही है ।उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार के प्रति आम लोगों का गुस्सा देखा जा रहा है उसका नमूना बीते रात्रि पटना के मरीन ड्राइव पर एक मंत्री के साथ हुआ। मंत्री किसी तरह से जान बचाते हुए भागे जबकि उनके बॉडीगार्ड को ईट पत्थर से चोट लगी। राजद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव जहानाबाद से अरवल ,नालंदा को फोरलेन में स्थानांतरण के बाद लोगों को आस्वस्त किया कि जल्द ही फोरलेन का कार्य प्रारंभ होगा जिससे नालंदा एवं अरवल जाने में जहानाबाद के लोगों को आसानी होगी। उन्होंने कहा कि इस सड़क मार्ग पर जल्द ही कार्य प्रारंभ हो जाएंगे। उन्होंने अरवल के लोगों को आस्वस्त किया कि आप लोगों का एक पुरानी मांग रेलवे से अरवल को जोड़ने का है उसे भी शीघ्र पूरा किया जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव के वोट बचाओ अधिकार यात्रा में जिस तरह से आम लोगों का सपोर्ट मिल रहा है इससे साफ जाहिर है कि लोग अपने वोट बचाने के लिए तत्पर हैं उन्होंने कहा कि हम भी जिस विधानसभा क्षेत्र से विधायक बेला का हुआ करते थे उसका जल्द ही मतदान केंद्र पर जाकर मतदाताओं के वोटर लिस्ट का निरीक्षण करेंगे अगर वोटर लिस्ट से नाम कटा होगा और वह आदमी जिंदा होगा तो आधार कार्ड लेकर हाईकोर्ट जाने का काम करेंगे ।इस मौके पर राजद के जिला प्रवक्ता शशि रंजन और पप्पू यादव धर्मपाल सिंह यादव संजय यादव बैकुंठ यादव तरुण यादव,छोटु यादव, गोपाल पासवान सहित कई लोग मौजूद थे। 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट